नशे में धुत था, दांतों के काटकर अलग कर दी पत्नी की उंगली
Noida news in hindi : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक शराबी पर नशा इतना हावी हो गया कि उसने अपने दांतों से पत्नी की उंगली ही काट कर अलग कर दी। इस दिल दहला देने वाले हादसे के बारे में जिसने भी सुना हैरान रह गया।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-24 पुलिस थाना क्षेत्र में नशे में धुत एक व्यक्ति ने दांतों से पत्नी की उंगली काटकर अलग कर दी। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला ने शिकायत के हवाले से बताया कि शशि का पति अनूप मनचंदा 16 अप्रैल रात करीब 10 बजे शराब पीकर घर पहुंचा और बेवजह मारपीट करने लगा। महिला ने बचने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके बाएं हाथ की उंगली पकड़ ली तथा दांतों से काटकर हथेली से अलग कर दी।
उन्होंने बताया कि पीड़िता शशि मनचंदा ने शुक्रवार को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
edited by : Nrapendra Gupta