गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. aligarh saas damad case update first video of mother in law who ran away with son in law rahul made shocking revelations about her husband
Last Updated : बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (20:16 IST)

दामाद के साथ क्यों भागी थी सास, सुनाई पूरी कहानी, पति को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा

दामाद के साथ क्यों भागी थी सास, सुनाई पूरी कहानी, पति को लेकर किया हैरान करने वाला खुलासा - aligarh saas damad case update first video of mother in law who ran away with son in law rahul made shocking revelations about her husband
अलीगढ़ से दामाद के साथ फरार होने वाली सास ने मीडिया खूब सुर्खियां बंटोरी थी। अब वह सास हिरासत में ली गई है। उसने दामाद के साथ भागने की पूरी कहानी सुनाई है और पति को लेकर भी हैरान करने वाले खुलासे किए गए हैं। सास का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बेटी की शादी से 9 दिन पहले दामाद सास को ले भागा
शादी से 9 दिन पहले दामाद राहुल अपनी होने वाली सास सपना देवी को लेकर फरार हो गया था। आरोप लगा था कि सास सपना देवी अपने साथ बेटी की शादी के लिए रखे साढ़े तीन लाख रुपए कैश और पांच लाख रुपए के जेवर भी ले गई है। घटना के बाद दोनों ही परिवारों में हड़कंप मच गया था। 
पति के बारे में सास ने क्या कहा  
वायरल वीडियो में सास सपना देवी का कहना है कि उसका पति जितेंद्र शराबी है। वह पूरे दिन नशे में रहता है। कोई काम नहीं करता. पैसा नहीं देता। साथ ही उसने कहा कि अब वह अपने दामाद को ही पति मान चुकी है। उसी के साथ आगे रहना चाहती है। सास ने कहा कि पति मुझ पर गंदा आरोप लगाया। उन्होंने एक बार भी नहीं सोचा कि दामाद के साथ ऐसी गंदी हरकत क्यों करेगी? (Photo courtesy: Twitter) इनपुट एजेंसियां  Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Yes Bank को आयकर विभाग ने थमाया 244 करोड़ का नोटिस