नीतीश कुमार ने पहलगाम हमले पर कहा, पूरा देश एकजुट है आतंकवाद के खिलाफ
उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए हमले ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया है। यह एक जघन्य कृत्य था। हम सभी इसकी निंदा करते हैं। पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है।
Nitish Kumar condemns Pahalgam terror attack: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकवादी हमले की गुरुवार को निंदा की और इस बात पर जोर दिया कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है। मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की मौजूदगी में एक सरकारी समारोह में कुमार ने अपने राजनीतिक गठबंधन की पुष्टि करते हुए कहा कि मैंने पूर्व में गलती की है, लेकिन मैं हमेशा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ रहूंगा।
ALSO READ: पहलगाम हमले पर पीएम मोदी बोले, आतंकियों के आकाओं की कमर टूटकर रहेगी
विपक्ष के साथ हाथ मिलाकर 'गलती' की : बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पूर्व में विपक्ष के साथ हाथ मिलाकर 'गलती' की हैं। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा राजग के साथ रहूंगा। मैं पूर्व में 'इधर-उधर' जाता रहा लेकिन अब मैं राजग के साथ हूं और हमेशा गठबंधन के साथ रहूंगा। कुमार ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से 4 मई को पटना में होने वाले 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025' का उद्घाटन करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत संतोष की बात है कि इस प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन बिहार में हो रहा है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta