Oppo K13 5G : 7000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका
Oppo K13 5G : आखिरकार oppo ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसका सभी को इंतजार था। यह एक सस्ता 5जी स्मार्टफोन है। Oppo K13 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में खरीद सकते हैं। फोन की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। इसका टॉप वेरिएंट 19,999 रुपए में आता है।
Oppo K13 5G में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकेगा। फोन में गेमिंग परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए वेपर कूलिंग (VC) चेंबर दिया गया है।
इसके अलावा यह बजट फोन AI फीचर्स से लैस है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इस फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक की है। इस फोन में वेट हैंड टच और ग्लव मोड फीचर भी दिया गया है।
कैसा है स्मार्टफोन का कैमरा
इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करेगा। इसमें 7,000mAh की दमदार बैटरी के साथ 80W SuperVOOC USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा।
धमाकेदार ऑफर्स भी
आइसी पर्पल और प्रिज्म ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। ओप्पो का यह फोन 25 अप्रैल से भारत में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। पहली सेल में फोन की खरीद पर 1,000 रुपए का बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा।