गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Harriet Dart apologizes after requesting opponent wears deodorant
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (15:30 IST)

उससे बहुत बदबू आ रही है, टेनिस खिलाड़ी हैरियट डार्ट ने अपने प्रतिद्वंद्वी को डिओडोरेंट लगाने कहा, हारी गेम

उससे बहुत बदबू आ रही है, टेनिस खिलाड़ी हैरियट डार्ट ने अपने प्रतिद्वंद्वी को डिओडोरेंट लगाने कहा, हारी गेम - Harriet Dart apologizes after requesting opponent wears deodorant
ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी हैरियट डार्ट (Harriet Dart) ने चेयर अंपायर से अपनी प्रतिद्वंद्वी को डिओडोरेंट (Deodrant) लगाने के लिए कहने के बाद माफी मांगी है। फ्रेंच ओपन (French Open) की तैयारी की सिलसिले में महत्वपूर्ण क्लेकोर्ट टूर्नामेंट रूएन ओपन के पहले दौर में डार्ट फ्रांसीसी खिलाड़ी लोइस बोइसन (Lois Boisson) से 6-0, 6-3 से हार गई। इस मैच के दौरान छोर बदलते समय डार्ट ने चेयर अंपायर से कहा, ‘‘क्या आप उसे (बोइसन) को डिओडोरेंट लगाने के लिए कह सकते हैं, क्योंकि उससे बहुत बदबू आ रही है।’’

उनकी यह बात माइक्रोफोन ने पकड़ ली और उसकी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद डार्ट ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगी।
 
उन्होंने कहा, ‘‘यह झल्लाहट में की गई तात्कालिक टिप्पणी थी जिसका मुझे वास्तव में खेद है। मेरे मन में लोइस के लिए बहुत सम्मान है और उसने आज जिस तरह का खेल दिखाया उससे मैं निश्चित रूप से सीख लूंगी।’’  

ये भी पढ़ें
लखनऊ सुपर जाएंट्स को शार्दूल और आवेश से बचाने आए मयंक यादव (Video)