गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mohun Bagan Super Giant gets double success, wins ISL after League Winners Shield
Written By WD Sports Desk
Last Modified: रविवार, 13 अप्रैल 2025 (16:10 IST)

मोहन बागान सुपर जाइंट को दोहरी सफलता, लीग शील्ड के बाद ISL भी जीता

मोहन बागान सुपर जाइंट को दोहरी सफलता, लीग शील्ड के बाद ISL भी जीता - Mohun Bagan Super Giant gets double success, wins ISL after League Winners Shield
ISL Cup Final 2025 : मोहन बागान सुपर जाइंट (Mohun Bagan Super Giant) ने शनिवार को यहां कड़े फाइनल में बेंगलुरू एफसी (Bengaluru FC) को 2-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग (Indians Super League) फुटबॉल में दोहरी सफलता हासिल की। मोहन बागान ने लीग विजेता शील्ड (League Winners' Shield) के बाद आईएसएल कप भी अपने नाम किया।
 
पहला हाफ गोल रहित बराबर रहने के बाद 49वें मिनट में मोहन बागान के अल्बर्टो रोड्रिग्ज (Alberto Rodriguez) के आत्मघाती गोल से बेंगलुरू एफसी ने बढ़त बनाई लेकिन जेसन कमिंग्स (Jason Cummings) ने 72वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके स्कोर 1-1 कर दिया।
 
निर्धारित समय में स्कोर 1-1 रहा।

मैच इसके बाद अतिरिक्त समय में खिंचा और जेमी मैकलारेन ने अतिरिक्त समय के छठे मिनट में गोल दागकर मोहन बागान सुपर जाइंटस की जीत सुनिश्चित की।

मोहन बागान की टीम आईएसएल के इतिहास में एक ही सत्र में लीग विजेता शील्ड और आईएसएल कप जीतने वाली सिर्फ दूसरी टीम बनी। मुंबई सिटी ने 2020-21 में यह कारनामा किया था।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
फीफा प्रमुख इन्फेंटिनो ने फुटबॉल के विकास में अधिक टूर्नामेंटों के प्रभाव की प्रशंसा की