गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny deol randeep hooda starrer jaat sparks controversy christian community expresses outrage
Last Modified: बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (10:51 IST)

सनी देओल की जाट विवादों में घिरी, ईसाई समुदाय ने लगाया धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

सनी देओल की जाट विवादों में घिरी, ईसाई समुदाय ने लगाया धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप - sunny deol randeep hooda starrer jaat sparks controversy christian community expresses outrage
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'जाट' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म में सनी देओल का एक बार फिर जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है। वहीं फिल्म में विलेन राणातुंगा का रोल निभाते नजर आ रहे रणदीप हुड्डा ने भी जबरदस्त एक्शन किया है। 
 
लेकिन अब 'जाट' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म में चर्च में दिखाए गए एक एक्शन सीन पर क्रिश्चियन कम्यूनिटी ने आपत्ति जताई है। इस सीन में रणदीप हुड्डा चर्च के अंदर खड़े होकर खून-खराबा करते नजर आ रहे हैं। वह चर्च के अंदर क्रूस के नीचे खड़े हैं, वहीं बाकी लोग उनके सामने प्रार्थना कर रहे हैं। 
 
ईसाई समुदाय का कहना है कि ये सीन न सिर्फ उनकी आस्था का अपमान है, बल्कि चर्च के सबसे पवित्र स्थान मंच का भी अपमान है। उन्होंने फिल्म पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया है। ईसाई समुदाय ने मेकर्स को अल्टीमेटम दिया है कि वो इस पर दो दिन में एक्शन लें, नहीं तो विरोध और ऊंचे लेवल का हो जाएगा। उन्होंने 'जाट' के मेकर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की है।
 
ईसाई समुदाय ने जालंधर के जॉइंट पुलिस कमिश्नर को एक लिखित शिकायत भी दी, जिसमें 'जाट' पर रोक लगाने की भी मांग की गई। समुदाय ने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर FIR दर्ज नहीं की गई, तो वह पंजाब में सिनेमा हॉल्स का घेराव करेंगे। 
 
बता दें कि फिल्म 'जाट' को गोपीचंद मालिनेनी ने निर्देशित कया है। यह फिल्म मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री के बैनर तले रिलीज हुई है। फिल्म में सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा अहम भूमिकाओं में हैं। 
 
ये भी पढ़ें
38 साल बाद श्रीनगर में होगा पहली फिल्म का रेड कार्पेट प्रीमियर, ग्राउंड जीरो बनाएगी इतिहास