शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajeev sen claimed ex wife charu asopa secretly talked to his best friend
Last Modified: सोमवार, 14 अप्रैल 2025 (17:17 IST)

राजीव सेन ने एक्स वाइफ चारू असोपा पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- मेरे दोस्त से करती थीं पीठ पीछे बात...

राजीव सेन ने एक्स वाइफ चारू असोपा पर लगाया गंभीर आरोप, बोले- मेरे दोस्त से करती थीं पीठ पीछे बात... - rajeev sen claimed ex wife charu asopa secretly talked to his best friend
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों खबर आई थी कि उनकी एक्स वाइफ चारू असोपा आर्थिक तंगी से गुजर रही है। चारू की ऑनलाइन कपड़े बेचते हुए वीडियो भी सामने आए थे। 
 
चारू ने बताया था कि वह अपनी बेटी जियाना के संग मुंबई छोड़कर अपने होमटाउन बीकानेर शिफ्ट हो गई है। वहीं उन्होंने एक्टिंग भी छोड़ दी है। इसके बाद जब इस बारे में राजीव से इस बारे में पूा गया तो उन्होंने चारू की आर्थिक तंगी को झूठा बताया। 
 
वहीं अब राजीव सेन ने अपनी एक्स वाइफ पर एक गंभीर आरोप लगाया है। राजीव ने चारू पर उनके बेस्ट फ्रेंड से पीठ पीछे बात करने का आरोप लगाया है। राजीव ने कहा की उन्होंने चारू को अपने 20 साल पुराने दोस्त से बात करते हुए पकड़ा था। 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया संग बात करते हुए राजीव ने कहा, हम सभी दुबई में अपनी वेकेशन एंजॉय कर रहे थे और एक हैप्पी फैमिली की तरह मौज-मस्ती कर रहे थे। मैंने देखा कि चारू मेरे 20 साल से सबसे अच्छे दोस्त से मेरी पीठ पीछे बात कर रही थी। उसने उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो करना भी शुरू कर दिया था। 
 
राजीव ने कहा, जब भी उससे पूछा गया तो वह चुप हो गई। उसके कई मेल फ्रेंड हैं, फिर भी उसने मेरे सबसे अच्छे दोस्त के साथ सीक्रेटली दोस्ती करके अपनी सीमा पार कर ली, तब से चारू और मेरे बीच चीज़ें खराब हो गईं। मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। 
 
बेटी जियाना को लेकर राजीव ने कहा, मुझे कई बार अपनी बेटी से मिलने से रोका गया है। मैं उसे बहुत मिस करता हूं। वह बहुत छोटी है। उसे इन सब चीजों की समझ नहीं है। लेकिन मैं एक पिता हूं और ये मेरे लिए बहुत दर्दनाक है। अब एकमात्र ऑप्शन अदालत में मुकदमा लड़ना है।
ये भी पढ़ें
जब साड़ी पहन क्रिकेट के मैदान पर सवाल पूछती थीं मंदिरा बेदी, क्रिकेटर्स करते थे ऐसा व्यवहार