शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Fire broke out in the operation theatre of Jhansi Railway Hospital
Last Updated : बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (14:58 IST)

झांसी रेलवे अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

झांसी रेलवे अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में लगी आग, कोई हताहत नहीं - Fire broke out in the operation theatre of Jhansi Railway Hospital
fire in operation theater of jhansi railway hospital: झांसी में रेलवे अस्पताल (railway hospital) के ऑपरेशन थियेटर में बुधवार सुबह मामूली आग लग गई जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों और दमकल विभाग (fire department) ने आग पर तुरंत काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की खबर नहीं है। कुछ चिकित्सा उपकरण जलने की जानकारी है।ALSO READ: अहमदाबाद की बहुमंजिला आवासीय इमारत में लगी आग, 18 लोगों को बचाया
 
यह घटना सिविल लाइंस इलाके में स्थित अस्पताल की पहली मंजिल पर सुबह करीब 10 बजे हुई, जब ऑपरेशन थियेटर के अंदर एक एयर कंडीशनिंग यूनिट से कथित तौर पर चिंगारी निकली। कुछ ही देर में आसपास के फर्नीचर और उपकरणों में आग लग गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया और रेलवेकर्मियों की मदद से कुछ ही मिनटों में आग बुझा दी गई।ALSO READ: पीथमपुर में पाइप बनाने वाली फैक्टरी में भीषण आग
 
रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप मिश्रा ने बताया कि आज सुबह ऑपरेशन थियेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण मामूली-सी आग लग गई। इस पर तुरंत काबू पा लिया गया। सौभाग्य से घटना के समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था। उन्होंने कहा कि आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है और अस्पताल में सामान्य कामकाज फिर से शुरू हो गया है। डॉ. मिश्रा ने कहा कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
गुजरात में राहुल गांधी बोले, कांग्रेस ही RSS, भाजपा को हरा सकती है