शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. RJ Mahvash shared photo with rumored boyfriend Yuzvendra Chahal called Talented Man
Last Modified: बुधवार, 16 अप्रैल 2025 (14:20 IST)

आरजे महवश ने शेयर की रूमर्ड बॉयफ्रेंड युजवेंद्र चहल संग सेल्फी, बोलीं- क्या प्रतिभाशाली इंसान है...

आरजे महवश ने शेयर की रूमर्ड बॉयफ्रेंड युजवेंद्र चहल संग सेल्फी, बोलीं- क्या प्रतिभाशाली इंसान है... - RJ Mahvash shared photo with rumored boyfriend Yuzvendra Chahal called Talented Man
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों सोशल मीडिया स्टार धनाश्री वर्मा से तलाक के बाद अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि चहल आरजे महवश को डेट कर रहे हैं। दोनों कई मौके पर साथ स्पॉट किए जाते हैं। वहीं आरजे महवश युजवेंद्र चहल को चीयर करने के लिए आईपीएल 2025 के मैच में भी पहुंच रही हैं। 
 
चहल पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से आईपीएल 2025 खेल रहे हैं। हाल ही में पंजाब किंग्स टीम का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स संग हुआ। इस रोमांचक मैच में पंजाब की टीम ने कोलकाता को 16 रनों से हरा दिया। इस मैच में चहल ने अपनी घातक गेदबाजी से 28 रन देकर 4 विकेट लिए। 
 
युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बाद युजवेंद्र चहल की रुमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने उनपर जमकर प्यार लुटाया। महवश ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर चहल संग एक तस्वीर शे्यर की है। इसके साथ उन्होंने एक मैसेज लिखकर चहल को बधाई दी। 
 
तस्वीर में महवश चहल के संग सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'क्या प्रतिभाशाली इंसान है।आईपीएल के टॉप विकेट-टेकर होने की वजह साफ है! असम्भव।' 
 
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का फरवरी 2025 में तलाक हुआ है। इसके बाद से चहल का नाम पॉपुलर रेडियो जॉकी और एक्टएस महवश संग जुड गया है। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को अभी तक सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है। 
ये भी पढ़ें
29 साल की एक्ट्रेस विंसी अलोशियस का सनसनीखेज खुलासा, ड्रग्स लेकर सेट पर एक्टर ने की थी ऐसी हरकत