आरजे महवश ने शेयर की रूमर्ड बॉयफ्रेंड युजवेंद्र चहल संग सेल्फी, बोलीं- क्या प्रतिभाशाली इंसान है...
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों सोशल मीडिया स्टार धनाश्री वर्मा से तलाक के बाद अपनी नई गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में हैं। बताया जा रहा है कि चहल आरजे महवश को डेट कर रहे हैं। दोनों कई मौके पर साथ स्पॉट किए जाते हैं। वहीं आरजे महवश युजवेंद्र चहल को चीयर करने के लिए आईपीएल 2025 के मैच में भी पहुंच रही हैं।
चहल पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से आईपीएल 2025 खेल रहे हैं। हाल ही में पंजाब किंग्स टीम का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स संग हुआ। इस रोमांचक मैच में पंजाब की टीम ने कोलकाता को 16 रनों से हरा दिया। इस मैच में चहल ने अपनी घातक गेदबाजी से 28 रन देकर 4 विकेट लिए।
युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के बाद युजवेंद्र चहल की रुमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश ने उनपर जमकर प्यार लुटाया। महवश ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर चहल संग एक तस्वीर शे्यर की है। इसके साथ उन्होंने एक मैसेज लिखकर चहल को बधाई दी।
तस्वीर में महवश चहल के संग सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'क्या प्रतिभाशाली इंसान है।आईपीएल के टॉप विकेट-टेकर होने की वजह साफ है! असम्भव।'
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का फरवरी 2025 में तलाक हुआ है। इसके बाद से चहल का नाम पॉपुलर रेडियो जॉकी और एक्टएस महवश संग जुड गया है। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को अभी तक सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है।