Pahalgam Attack : आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक हुई खत्म, सभी दलों ने सरकार के इस कदम का किया समर्थन, सुरक्षा को लेकर उठाए ये सवाल
All Party Meeting : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बृहस्पतिवार को कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले की एक स्वर में निंदा की और सरकार के किसी भी जवाबी कदम के प्रति अपना समर्थन जताया, हालांकि बैठक में विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गैरमौजूदगी के विषय को उठाया। खरगे ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सुरक्षा चूक को लेकर सवाल किया। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा का विषय भी बैठक में उठाया गया, इस पर सरकार ने पुख्ता सुरक्षा का भरोसा दिलाया। बैठक में सरकार की ओर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू मौजूद थे।
खरगे ने कहा, हमने यही सवाल उठाया कि ऐसी महत्वपूर्ण बैठक में खुद प्रधानमंत्री का रहना जरूरी है। उनका निर्णय महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने जो बातें की हैं, वो सर्वदलीय बैठक में भी कर सकते थे। उनके मुताबिक, पहलगाम में त्रिस्तरीय सुरक्षा रहते हुए यह कैसे हुआ। तीन दिन में एक हजार लोग वहां गए थे। राहुल गांधी जी ने पूछा कि जब एक हजार लोग गए तो पुलिस को इसकी जानकारी होनी चाहिए थी और यह सुरक्षा चूक है।
उन्होंने कहा, हमने यह सवाल उठाया कि इसमें खुफिया विफलता है और सुरक्षा चूक भी है। इस आतंकी हमले को लेकर सरकार जितनी तेजी से कदम उठाना था, उतना नहीं उठाया। विपक्षी दलों ने भी यह बात रखी। खरगे ने कहा कि सभी दलों ने यह स्वर में यह कहा कि देशहित में सरकार जो भी कदम उठाएगी, उसका समर्थन किया जाएगा तथा इस आतंकी हमले की एक स्वर में निंदा करेंगे।
उन्होंने कहा, देश और दुनिया को यह संदेश देना है कि हम सब एक हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा का विषय भी बैठक में उठाया गया, इस पर सरकार ने पुख्ता सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से यह भी कहा गया कि आतंकवाद के खिलाफ सभी एकजुट हैं और इस पर हिंदू-मुस्लिम वाली कोई भावना नहीं भड़काई जानी चाहिए।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि विपक्ष ने पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर सरकार को कोई भी कदम उठाने के लिए अपना पूरा समर्थन दिया है। राहुल ने कहा, सभी दलों ने (पहलगाम हमले की) एक स्वर में निंदा की। विपक्ष ने सरकार को कोई भी कदम उठाने के लिए समर्थन दिया।
बैठक के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि सभी दलों ने सरकार से आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने के लिए निर्णायक कार्रवाई करने की मांग की। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि बैठक में संभावित सुरक्षा चूक पर भी चर्चा हुई, लेकिन विपक्ष ने सरकार को आश्वासन दिया कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उसके साथ है। बंदोपाध्याय ने कहा, आतंकवाद को खत्म करने की इस लड़ाई में राष्ट्र को पूरी तरह एकजुट होना होगा।
बैठक में सरकार की ओर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू मौजूद थे। राजनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी उपस्थित थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour