शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pahalram Terrorist Attack : modi government accept security breach
Last Modified: शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (13:17 IST)

पहलगाम आतंकी हमला: मोदी सरकार ने मानी सुरक्षा चूक, राहुल गांधी कश्मीर पहुंचे

पहलगाम आतंकी हमला: मोदी सरकार ने मानी सुरक्षा चूक, राहुल गांधी कश्मीर पहुंचे - Pahalram Terrorist Attack : modi government accept security breach
Pahalram Terrorist Attack : केंद्र सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले में सुरक्षा चूक की बात स्वीकार की है। गुरुवार को हुई सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम इस हमले को रोकने में नाकाम रहे। सूत्रों के अनुसार स्थानीय टूर ऑपरेटरों ने प्रशासन को सूचना दिए बिना 20 अप्रैल से पर्यटक मार्ग खोल दिया, जबकि यह मार्ग सामान्यतः जून में अमरनाथ यात्रा के लिए खुलता है। इस कारण वहां सुरक्षा बल तैनात नहीं थे।
 
बैठक में क्या हुआ? रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, संजय सिंह, असदुद्दीन ओवैसी सहित कई विपक्षी नेता शामिल थे। ALSO READ: Pahalgam Attack : आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक हुई खत्‍म, सभी दलों ने सरकार के इस कदम का किया समर्थन, सुरक्षा को लेकर उठाए ये सवाल
 
विपक्ष के सवाल: राहुल गांधी ने हमले के स्थान पर सुरक्षाकर्मियों की अनुपस्थिति पर सवाल उठाया। खड़गे ने पीएम मोदी की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। ओवैसी ने त्वरित प्रतिक्रिया टीम की देरी का कारण पूछा।
 
सरकार का जवाब: इंटेलिजेंस ब्यूरो ने 15 मिनट का प्रस्तुतीकरण दिया। संजय सिंह ने बताया कि टूर ऑपरेटरों ने बिना अनुमति बुकिंग शुरू की, जिसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को नहीं थी।
 
विपक्ष का समर्थन: सभी विपक्षी दलों ने सरकार के कदमों का समर्थन किया, लेकिन भाजपा से हमले को सांप्रदायिक रंग न देने की अपील की।
 
सरकार के कदम: पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित किया। ALSO READ: पानी रोका तो बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान, 5 बिन्दुओं से समझें सिंधु जल संधि की कहानी
 
ओवैसी ने किया मोदी के बयान का स्वागत : एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी के कड़े बयान का स्वागत किया और दोषियों की जवाबदेही व राष्ट्रीय एकता पर जोर दिया।
 
राहुल गांधी का कश्मीर दौरा: विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी अमेरिका यात्रा रद्द कर आज जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंच गए। वे अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज में घायल लोगों से मुलाकात करेंगे।
 
पहलगाम हमले ने सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर किया है। सरकार ने चूक स्वीकारी, लेकिन विपक्ष ने जवाबदेही और पारदर्शिता की मांग की। तनावपूर्ण माहौल में राष्ट्रीय एकता और कड़े कदमों पर जोर दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
पहलगाम हमले के बाद कई राज्यों में कश्मीरी मुसलमानों को धमकी, क्या बोले उमर अब्दुल्ला