शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Another sensational murder in Meerut
Last Updated :मेरठ , गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (13:35 IST)

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा, नीले ड्रम की जगह सांप का सहारा

प्रेमी के साथ मिलकर कलयुगी पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा, 1000 में खरीदा सांप, मौत देने से पहले शाकुंभरी मां के पत्नी ने किए दर्शन

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा, नीले ड्रम की जगह सांप का सहारा - Another sensational murder in Meerut
wife killed her husband: मेरठ में एक बार फिर से सौरव रस्तोगी मर्डर (Saurav Rastogi ) केस जैसा मामला सामने आया है। इसमें कातिल पत्नी और उसके प्रेमी ने नीले ड्रम की जगह वन्यजीव सांप (Snake) का सहारा लिया है। हत्यारी बनी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर सांप कटाने की योजना बनाकर एक नाटक रचा। पति को सांप काटने का नाटक करने वाली पत्नी और उसका प्रेमी पुलिस गिरफ्त में हैं।
 
सांप को चारपाई के नीचे छोड़ दिया और गला दबा दिया : प्रेमी ने मृतक को रास्ते से हटाने के लिए स्थानीय सपेरों से 1000 रुपए में सांप खरीदा। आरोपी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर सांप को चारपाई के नीचे छोड़ दिया और मृतक का गला दबा दिया ताकि सांप देखकर प्रथम दृष्टया परिवार और आसपास के लोग उसे सर्पदंश समझें और उनकी योजना सफल हो जाए। लेकिन दोनों की यह मंशा सफल नहीं हो पाई, क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच्चाई सामने आ गई। पुलिस पूछताछ में कातिल पत्नी और प्रेमी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस आज गुरुवार को कातिल पत्नी और उसके प्रेमी को न्यायालय में पेश करेगी।ALSO READ: UP : महिला ने दी मेरठ हत्याकांड की तरह पति को जान से मारने की धमकी
 
प्रेम-प्रसंग में हत्या कर दी : मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सानदत गांव में अमित की मौत सांप के काटने से नहीं बल्कि अग्नि को साक्षी मानकर जीवनभर साथ रहने वाली पत्नी ने अंजाम दी है। मृतक अमित की पत्नी रविता का 1 साल से अमरदीप के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है और उन दोनों ने अपने रास्ते के कांटे अमित की गला दबाकर हत्या कर दी। इस हत्याकांड का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। हालांकि मृतक की पत्नी रविता ने इस हत्याकांड को दूसरी दिशा में घूमने की योजना बनाई थी, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई।ALSO READ: Saurabh Murder Case : मेरठ जेल में बंद मुस्कान और साहिल को मिला सरकारी वकील
 
रविता से सख्ती के साथ पूछताछ की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये खुलासा होते ही पुलिस ने रविता से सख्ती के साथ पूछताछ की तो पूरी सच्चाई सामने आ गई। रविता ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 1 साल से अमरदीप से प्रेम करती है। अमरदीप और मृतक दोनों ही टाइल्स लगाने का काम करते थे। दोनों में दोस्ती हुई जिसके चलते अमरदीप अक्सर मृतक अमित के घर आता-जाता था। रविता और अमरदीप नजदीक आते गए और प्रेम में बाधा बन रहे अमित को हटाने की योजना बना डाली।
 
मृतक अमित का शव रविवार की सुबह उसके घर के अंदर चारपाई पर मिला। मृतक का बेटा पापा को सुबह उठाने आया तो उसने देखा कि पापा के नीचे सांप है और पापा उठ नहीं रहे। बेटे का शोर सुनकर परिवार और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। नीचे दबे सांप को देखकर सबके हाथ-पांव फूल गए। उन्होंने आनन-फानन में पुलिस और सपेरे को बुलाया। सपेरे ने सांप पकड़कर बोतल में बंद किया और अपने साथ ले गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।ALSO READ: औरैया में भी मेरठ जैसा मामला, पत्नी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या
 
सांप के काटने की पुष्टि नहीं हुई, बल्कि दम घुटने से मौत हुई : पीएम रिपोर्ट में सांप के काटने की पुष्टि नहीं हुई बल्कि दम घुटने से मौत आई है, वहीं मृतक के मुंह और शरीर पर चोट के निशान भी हैं। पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए रविता को हिरासत में लिया और पूछताछ की जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।ALSO READ: मेरठ में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत से हड़कंप, घर के बेड और बोरे में मिली लाशें
 
1000 रुपए में सांप खरीदा : पुलिस पूछताछ में रविता और अमरदीप ने अपना जुर्म कबूल लिया है और बताया कि 1000 रुपए में स्थानीय सपेरों से सांप खरीदा था। लेकिन शनिवार को वह अपने पति के साथ सहारनपुर शाकुम्भरी देवी के दर्शन करके आई थी। उसी दिन रास्ते में वह अमरदीप से मिली और कहा कि आज काम हो जाएगा, सांप ले आना। प्रेमी रात में सांप लेकर उसके घर पहुंच गया। दोनों ने रात में ही उसका गला दबाकर हत्या कर दी।ALSO READ: पत्‍नी ने पति को दी धमकी, काटकर ड्रम में भर दूंगी, थाने पहुंचा पति, सोशल मीडिया में ड्रम का खौफ
 
अमित और रविता के बीच अमरदीप को लेकर झगड़ा भी हुआ था : शनिवार को अमित और रविता के बीच अमरदीप को लेकर झगड़ा भी हुआ था। मृतक अमित दोनों के रिश्ते को लेकर नाराज था और उसने विरोध भी किया जिसके चलते 1 सप्ताह पहले उसे रास्ते से हटाने की योजना तैयार की गई। पुलिस की जांच में सपेरे भी शामिल हो गए हैं कि उन्होंने वन्यजीव को 1000 रुपए में कैसे बेच दिया? ALSO READ: सौरभ राजपूत हत्याकांड : मृतक की मां का दावा- पोती कह रही थी पापा ड्रम में हैं...
 
इस घटना के सामने आने के बाद ही मेरठ में खौफ है। पुरुषों का कहना है कि कलयुग की ऐसी पत्नी से भगवान ही बचाए। कुछ लोग कह रहे हैं कि शादी मत करो, यही अच्छा है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
नीमच में CRPF की परेड में शामिल हुए अमित शाह, नक्सलवाद खत्म करने की दिखी तैयारी