शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Union Home Minister Amit Shah attended CRPF Foundation Day
Last Updated :नीमच (एमपी) , गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (10:04 IST)

अमित शाह ने मध्यप्रदेश में CRPF के स्थापना दिवस समारोह में की शिरकत, परेड का किया निरीक्षण

शाह ने औपचारिक परेड में शामिल होने से पहले सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह कार्यक्रम सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा है।

अमित शाह ने मध्यप्रदेश में CRPF के स्थापना दिवस समारोह में की शिरकत, परेड का किया निरीक्षण - Union Home Minister Amit Shah attended CRPF Foundation Day
Amit Shah attended CRPF Foundation Day: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मध्यप्रदेश के नीमच जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की स्थापना दिवस परेड का निरीक्षण किया। शाह ने औपचारिक परेड में शामिल होने से पहले सीआरपीएफ के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि यह कार्यक्रम सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस समारोह का हिस्सा है।
 
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया : सीआरपीएफ दिवस हर साल 19 मार्च को मनाया जाता है, क्योंकि 1950 में इसी दिन तत्कालीन गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने बल को झंडा सौंपा था। इस वर्ष विस्तारित समारोह के हिस्से के रूप में परेड 17 अप्रैल को आयोजित की जा रही है।
एक अधिकारी ने बताया कि सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। नीमच में ही 27 जुलाई 1939 को अंग्रेजों के शासन के दौरान 'क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस' की स्थापना की गई थी जिसका नाम 28 दिसंबर 1949 को गृहमंत्री पटेल ने बदलकर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कर दिया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
चीन ने ईरान से खरीदा कच्चा तेल, अमेरिका ने रिफाइनरी पर लगाया प्रतिबंध