• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: operation sindoor latest breaking news today in Hindi 14 may 2025 live update
Last Updated : बुधवार, 14 मई 2025 (16:03 IST)

मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, यूपी के जेवर में बनेगी सेमी कंडक्टर यूनिट

LIVE: मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, यूपी के जेवर में बनेगी सेमी कंडक्टर यूनिट - Aaj Ke taaja samachar: operation sindoor latest breaking news today in Hindi 14 may 2025 live update
Latest News Today Live Updates in Hindi : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भाजपा देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। इस बीच पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान पीके साहू को रिहा कर दिया। वह वाघा अटारी बॉर्डर के जरिए भारत लौट आए। मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला, यूपी के जेवर में बनेगी सेमी कंडक्टर यूनिट। पल पल की जानकारी...
 

03:26 PM, 14th May
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश में एचसीएल-फॉक्सकॉन के संयुक्त उद्यम सेमीकंडक्टर संयंत्र की स्थापना को मंजूरी दी, इस पर 3,706 करोड़ रुपए का निवेश होगा। एचसीएल-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर संयंत्र में मोबाइल फोन, लैपटॉप, वाहन, अन्य उपकरणों के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप का विनिर्माण होगा। एचसीएल-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर संयंत्र में प्रति माह 20,000 वेफर्स का विनिर्माण होगा।

12:56 PM, 14th May
भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में कथित रूप से अशोभनीय बयान पर आक्रोश जताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को इंदौर में मध्यप्रदेश के काबीना मंत्री विजय शाह का पुतला फूंका। कांग्रेस के महिला मोर्चे की अगुवाई में शहर के रीगल चौराहे पर किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य के जनजातीय कार्य मंत्री शाह के खिलाफ नारे लगाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक बैनर भी थाम रखा था जिसमें कर्नल सोफिया कुरैशी को भारत की शेरनी बताया गया था।

12:53 PM, 14th May
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में सोशल मीडिया मंच पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

12:04 PM, 14th May
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की एक बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। यह भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने की सहमति बनने के बाद सीसीएस की पहली बैठक है।

शोपियां में सुरक्षाबलों ने हथियारों का जखीरा बरामद किया। यहां मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकियों को मार गिराया था।

11:31 AM, 14th May
बीएसएफ जवान पीके साहू वाघा अटारी बार्डर के रास्ते पाकिस्तान से वापस लौटा। भारत की सख्ती के बाद पाकिस्तान ने 20 दिन बाद उन्हें रिहा किया।

10:18 AM, 14th May
जस्टिस बीआर गवई ने बुधवार को भारत के प्रधान न्यायाधिश के रूप में शपथ ली। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें 52वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ दिलाई। वे 6 माह तक पद पर रहेंगे।

09:53 AM, 14th May
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने और भारतीय सेना के शौर्य का सम्मान करने के लिए भाजपा देश भर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात समेत कई राज्यों में गूंजा भारत माता की जय का नारा। 23 मई तक अलग अलग स्थानों पर निकलेगी तिरंगा यात्रा।
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान को निगल लेगा। योगी बोले, जो भी भारत की तरफ ऊंगली उठाकर देखेगा, भारत की बहन बेटियों के सम्मान के विरुद्ध उनकी सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करेगा। उनके जनाजे में कोई रोने वाला भी नहीं मिलेगा।

08:25 AM, 14th May
सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना के सेवानिवृत्त होने के बाद आज जस्टिस बीआर गवई देश के 52वें सीजेआई का पद ग्रहण करेंगे। 

08:24 AM, 14th May
-दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर आज सुबह 11 बजे मोदी कैबिनेट की बैठक
-देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है भाजपा।
ये भी पढ़ें
कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह का हो सकता है इस्तीफा, हाईकोर्ट ने FIR के दिए निर्देश