• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 5 children died due to drowning in a pond in Andhra Pradesh
Last Updated : बुधवार, 14 मई 2025 (15:44 IST)

आंध्रप्रदेश में दर्दनाक हादसा, खेलते समय तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत

आंध्रप्रदेश में दर्दनाक हादसा, खेलते समय तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत - 5 children died due to drowning in a pond in Andhra Pradesh
मल्लेपल्ली (आंध्रप्रदेश)। कड़प्पा जिले के एक गांव में खेलते समय तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मैडुकुरु अनुभागीय पुलिस अधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि 10 से 15 वर्ष आयु के ये सभी बच्चे एक ही परिवार के थे और मंगलवार को दोपहर करीब 3 बजे ब्रह्ममगरी मत्तम मंडल के मल्लेपल्ली गांव में तालाब के पास खेलने गए थे।
 
घटना के बारे में प्रसाद ने कहा कि वे सभी तालाब में खेल रहे थे। तालाब किनारे से 200 मीटर दूर तक केवल कमर तक गहरा है। लेकिन इसके बाद अचानक गहराई 12 से 13 फुट हो जाती है। संभवत: वे बच्चे गहरे पानी में चले गए और तैर नहीं पाए। जब बच्चे काफी देर तक घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने तलाशना शुरू किया।
 
प्रसाद ने बताया कि जब परिजन तालाब पर पहुंचे तो उन्हें बच्चों के कपड़े दिखे जिससे बच्चों के तालाब में डूबने का शक हुआ। काफी तलाशने के बाद मंगलवार रात करीब 11 बजे बच्चों के शव बरामद किए गए। पुलिस के अनुसार बच्चे गर्मियों की छुट्टियों में अपनी नानी से मिलने आए थे। इस बीच प्रसाद ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भारतीय सेना में कितने प्रकार के होते हैं रैंक, समझिए विस्तार से