• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. भारत-पाकिस्तान तनाव
  3. भारत पाकिस्तान तनाव न्यूज
  4. Radioactive mystery shrouds Pakistans Kirana Hills Read more at:
Last Updated : मंगलवार, 13 मई 2025 (22:31 IST)

Nuclear Leak : पाकिस्तान में न्यूक्लियर बम का रेडिएशन लीक, भारत के हमलों से क्या है कनेक्शन, जानिए सच

Nuclear Leak : पाकिस्तान में न्यूक्लियर बम का रेडिएशन लीक, भारत के हमलों से क्या है कनेक्शन, जानिए सच - Radioactive  mystery shrouds Pakistans Kirana Hills Read more at:
पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान के आतंक के अड्डों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया। स्वदेश में बने हथियारों से भारत ने पाकिस्तान को घुटनों के बल ला दिया। दोनों देशों के बीच सीजफायर को लेकर कई खबरें सामने आ रही है। इसे लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पीठ थपथपाई। हालांकि भारत ने यह साफ किया ट्रेड की शर्तों पर सीजफायर नहीं किया गया। हालांकि अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों में उल्टी-सिरदर्द की खबरें सामने आ रही हैं। न्यूक्लियर रेडिएशन और रेडिएशन लीक के कारण पाकिस्तानियों में उल्टी, सिरदर्द जैसे लक्षण दिख रहे हैं। इसे लेकर एक लेटर भी वायरल हो रहा है।
परमाणु ठिकानों पर नहीं हमले
सोशल मीडिया पर ये दावे किए जा रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान के एक परमाणु स्थल पर बमबारी की है जिससे परमाणु सुविधा केन्द्र को नुकसान पहुंचा है। दावा किया जा रहा है कि भारत की बमबारी के बाद अमेरिका के एक परमाणु सुरक्षा सहायता विमान B350 AMS को तैनात किया गया है। हालांकि भारत के सैन्य अधिकारियों ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफतौर पर ऐसे दावों को खारिज कर दिया है, लेकिन फिर भी ऐसे दावों में कमी नहीं आई है। दरअसल, पाकिस्तान के पास 12 महत्वपूर्ण सैन्य हवाई अड्डे हैं जिन्हें 3 कमांडों में विभाजित किया गया है। भारत के ऐसे दावों के खारिज करने के बाद भी सोशल मीडिया पर कई एक्सपर्ट्स दावे कर रहे हैं कि पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के हमलों में किराना हिल्स में परमाणु भंडारण सुविधा को निशाना बनाया गया।


 
लोगों के बीमार पड़ने का दावा
Pakistan Nuclear Radiation News Today दावा है कि भारत के सैन्य हमलों के बाद पाकिस्तान के परमाणु ऊर्जा संयंत्रों से रेडिएशन लीक हो गया है, जिसे वहां की जनता भयावह स्थिति का सामना कर रहे हैं। कुछ लोग तो ये भी दावा कर रहे हैं कि लोग वहां रेडिएशन की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं। विदेशी विमान पाकिस्तान में इस आपदा को नियंत्रित करने के लिए उतर रहे हैं।
 
भारत ने बताया- कहां-कहां की बमबारी
गौरतलब है कि 12 मई को भारतीय सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया है कि भारतीय हमलों में इनमें से ज्यादातर ठिकानों को निशाना बनाया गया है। भारत ने पाकिस्तान के शोरकोट में रफीकी एयरबेस, रावलपिंडी में नूर खान एयरबेस, चकवाल में मुरीद, रहीमयार खान, सुक्कुर और चुनियन के साथ-साथ पसरूर और सियालकोट में रडार साइटों को निशाना बनाया। इसके अलावा सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि कराची में स्थित मलीर छावनी पर भी भारत ने हमला किया था। इसका मतलब यह है कि भारतीय वायुसेना ने इस्लामाबाद, रावलपिंडी, लाहौर, सियालकोट, सरगोधा और कराची सहित पाकिस्तान के हर बड़े शहर में ठिकानों पर बमबारी की।
फर्जी निकला लेटर
 
वायरल लेटर की सचाई
वायरल लेटर की सत्यता की जांच में पाया गया कि इसमें बहुत गलतियां हैं, जो ये साबित करती है कि ये लेटर फर्जी है। शीर्षक में “Confidental” लिखा गया है जबकि “Confidential” होता है। वहीं, विषय पंक्ति में “Norther Region” लिखा गया है, जबकि ”Northern Region’ सही है। इसके अलावा पहले पैराग्राफ की चौथी पंक्ति में “24:55” घंटे, जिसे वास्तव में 00:55 पढ़ना चाहिए क्योंकि 24:55 मानक 24-घंटे घड़ी प्रारूप में मान्य समय नहीं है।  Edited by: Sudhir Sharma