• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Meet Kashish Chaudhary Balochistans first Hindu woman Assistant Commissioner
Last Updated :कराची , मंगलवार, 13 मई 2025 (23:34 IST)

Pakistan के बलूचिस्तान में पहली बार असिस्टेंट कमिश्नर बनी हिन्दू युवती

Pakistan के बलूचिस्तान में पहली बार असिस्टेंट कमिश्नर बनी हिन्दू युवती - Meet Kashish Chaudhary  Balochistans first Hindu woman Assistant Commissioner
पाकिस्तानी हिन्दू महिला कशिश चौधरी (25) को बलूचिस्तान में सहायक आयुक्त नियुक्त किया गया है। चौधरी ने इतिहास रच दिया है क्योंकि वह अल्पसंख्यक समुदाय की ऐसी पहली महिला बन गई हैं जिन्हें इस अशांत प्रांत में इस पद पर नियुक्त किया गया है। प्रांत के चगाई जिले के सुदूर कस्बे नोश्की की रहने वाली कशिश ने बलूचिस्तान लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
सोमवार को कशिश ने अपने पिता गिरधारी लाल के साथ क्वेटा में बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती से मुलाकात की और उनसे कहा कि वह महिलाओं और अल्पसंख्यकों के सशक्तीकरण तथा प्रांत के समग्र विकास के लिए काम करेंगी। लाल ने मीडिया से कहा, ‘‘यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है कि मेरी बेटी अपनी कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता के कारण सहायक आयुक्त बन गई है।’’
 
पेशे से एक व्यापारी लाल ने कहा कि उनकी बेटी ने हमेशा पढ़ाई करने और महिलाओं के लिए कुछ करने का सपना देखा था। बुगती ने कहा कि यह देश के लिए गर्व की बात है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग अपनी मेहनत और प्रयास के कारण महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कशिश देश और बलूचिस्तान के लिए गर्व का प्रतीक हैं।’’ हाल के वर्षों में, हिन्दू समुदाय की महिलाओं ने पाकिस्तान में आमतौर पर पुरुष-प्रधान क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है, तथा कई सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक बाधाओं को पार करते हुए महत्वपूर्ण पदों पर पहुंची हैं।
कराची में पुलिस सब-इंस्पेक्टर पुष्पा कुमारी कोहली (35) ने कहा कि हिन्दू महिलाओं में शीर्ष पर पहुंचने के लिए दृढ़ता और बुद्धिमत्ता है। अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाली कोहली ने कहा, ‘‘मैंने सिंध पुलिस लोक सेवा परीक्षा भी पास की है। कई और हिन्दू लड़कियां हैं जो खुद को शिक्षित करने और कुछ बनने का इंतजार कर रही हैं। भाषा Edited by: Sudhir Sharma