• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Omar Abdullah visits shelling hit areas
Last Updated :श्रीनगर , बुधवार, 14 मई 2025 (15:30 IST)

उमर अब्दुल्ला ने गोलाबारी प्रभावित इलाकों का किया दौरा, घरों के पुनर्निर्माण में मदद का किया वादा

उमर अब्दुल्ला ने गोलाबारी प्रभावित इलाकों का किया दौरा, घरों के पुनर्निर्माण में मदद का किया वादा - Omar Abdullah visits shelling hit areas
Operation sindoor : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान की गोलेबारी से प्रभावित लोगों को घरों के पुनर्निर्माण में हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए बुधवार को कहा कि मेरे लोगों का दर्द अत्यंत व्यक्तिगत है। अब्दुल्ला ने उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के सलामाबाद, लगमा, बांदी और गिंगल सहित उरी के गोलाबारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।ALSO READ: CM उमर अब्दुल्ला ने राहत कार्यों का लिया जायजा, बोले- जो घर छोड़कर गए अब लौट सकते हैं
 
मुख्यमंत्री के साथ उनके सलाहकार नासिर असलम वानी, उरी के विधायक सज्जाद उरी और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी थे। मुख्यमंत्री स्थिति का जायजा लेने, लोगों को हुए नुकसान का प्रत्यक्ष विवरण प्राप्त करने और उनका दर्द साझा करने के लिए केंद्र शासित प्रदेश के गोलाबारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।
 
अब्दुल्ला ने उरी में क्षतिग्रस्त हुए घरों में रहने वाले परिवारों से बातचीत की : अब्दुल्ला ने उरी में गोलाबारी से क्षतिग्रस्त हुए घरों में रहने वाले परिवारों से बातचीत में कहा कि सरकार की ओर से आपको मदद मुहैया कराना हमारी जिम्मेदारी है ताकि आपके घर फिर से बन सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि उरी के लोगों ने कई बार दर्द सहा है, लेकिन हर बार हिम्मत और दृढ़ता के साथ आगे बढ़े हैं।
 
अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि उरी के सलामाबाद, लगमा, बांदी और गिंगल सहित गोलेबारी से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस भूमि ने बहुत कुछ सहा है - 2005 के भूकंप के प्रभाव से लेकर सीमा पार से गोलेबारी के दर्द तक। फिर भी इसके लोग हर बार अपने दिलों में साहस और अपनी आत्मा में जुझारूपन लेकर आगे बढ़ते हैं। इससे पहले एक पोस्ट में अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का दर्द उनके लिए 'बहुत व्यक्तिगत' है।ALSO READ: आतंकवाद के खिलाफ लोगों की लड़ाई को मजबूत करेंगे : उमर अब्दुल्ला
 
उन्होंने कहा कि हाल में हुई गोलेबारी से प्रभावित लोगों से मिलने के लिए आज उरी जा रहा हूं। पिछले कुछ दिनों में मैंने अपने लोगों के अपार दर्द, नुकसान और अकल्पनीय साहस को देखा है। ये दौरे खुशी साझा करने और विकास की बात करने के लिए होने चाहिए थे, न कि संवेदना व्यक्त करने के लिए। मेरे लोगों का दर्द बहुत व्यक्तिगत है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का सवाल, महिलाएं राफेल उड़ा सकती है तो कानूनी शाखा में उनकी संख्या सीमित क्यों?