• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Instructions to register FIR against Minister Vijay Shah for making controversial statement regarding Colonel Sofia Qureshi
Last Updated : बुधवार, 14 मई 2025 (16:40 IST)

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह का हो सकता है इस्तीफा, हाईकोर्ट ने FIR के दिए निर्देश

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह का हो सकता है इस्तीफा, हाईकोर्ट ने FIR के दिए निर्देश - Instructions to register FIR against Minister Vijay Shah for making controversial statement regarding Colonel Sofia Qureshi
भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह अब मुश्किलों में फंस गए है। जबलपुर हाईकोर्ट ने मंत्री विजय शाह के बयान के स्वत: संज्ञान लेते हुए मंत्री विजय शाह पर fir दर्ज करने के आदेश दिए है। जबलपुर हाई कोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के डीजीपी को मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है। वहीं विजय शाह के बयान से नाराज भाजपा नेतृत्व ने भी कार्रवाई के संकेत दिए है। इसके बाद यह माना जा रहा है कि मंत्री विजय शाह का इस्तीफा हो सकता है।

मंत्री विजय शाह ने क्या कहा था?- इंदौर के महू के रामकुंडा गांव में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कहा कि जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन्हीं कटे-पिटे लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। इसके साथ मंत्री विजय  शाह ने ऑपरेशन सिंदूर क्रेडिट पीएम मोदी को देते हुए कहा कि अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा। तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन पहुंचकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का सम्मान...मान सम्मान...हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारे समाज की बहन को पाकिस्तान भेजकर कोई ले सकता है तो...।

दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी भले ही संगठन से सरकार तक चाल चरित्र और अनुशासन का दावा करती हो लेकिन मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्री अपनी ही पार्टी के  चरित्र और अनुशासन को तार-तार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते है। वहीं बयान पर हंगामा मचा तो मंत्री विजय शाह ने बेशर्मी के साथ हंसते हुए माफी मांगी। उन्होंने कहा मैं भगवान नहीं हूं, इंसान हूं, और अगर किसी की भावना आहता हुई है तो दस बार माफी मांगता हूं।

कांग्रेस ने सरकार को घेरा- वहीं मंत्री विजय शाह के खिलाफ जबलपुर हाईकोर्ट के FIR दर्ज करने के निर्देश देने के बाद कांग्रेस प्रदेश  भाजपा सरकार के खिलाफ और मुखर हो गई है। कांग्रेस के सीनियर नेता अरुण यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा  कि प्रथम दृष्टया में माननीय उच्च न्यायालय ने मंत्री विजय शाह के भारतीय सेना और राष्ट्रधर्म निभाने वाली भारतीय बेटी कर्नल सोफ़िया कुरैशी जी को लेकर दिए गए बयान को सेना के अपमान, उसकी अस्मिता और मनोबल को गिराने वाला माना है, लिहाजा अब आवश्यक हो गया है कि सरकार माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश पर मंत्री विजय शाह के खिलाफ एफआईआर करे । यदि भाजपा में नैतिकता और देश के लिए कुर्बानी देने वाले भारतीय सेना के प्रति दिली सम्मान है तो विजय शाह को भाजपा से भी तत्काल प्रभाव से बाहर का रास्ता दिखाया जाए  ।
 
ये भी पढ़ें
BSF नहीं सेना के जवान थे राम बाबू सिंह, जानिए क्यों नहीं मिला शहीद का दर्जा?