गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI Raid at AAP leader Dragesh Pathak house, what is his gujarat connection
Last Updated : गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (12:12 IST)

दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई रेड, आप ने सौंपी थी गुजरात की जिम्मेदारी

durgesh pathak
CBI Raid at Dragesh Pathak house : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को विदेशी अंशदान नियमों के कथित उल्लंघन के सिलसिले में आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के परिसर पर छापे मारे। सीबीआई ने पाठक के खिलाफ विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। आप ने दुर्गेश पाठक का गुजरात कनेक्शन बताते हुए भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए।
 
पूर्व मुख्‍यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI रेड करने पहुंच गई! गुजरात में आप ही बीजेपी को चुनौती दे सकती है और यह रेड इनकी बौखलाहट दिखा रही है! इतने सालों मे बीजेपी को समझ नहीं आया कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।

वरिष्‍ठ आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि गुजरात चुनाव 2027 की ज़िम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर CBI रेड! ये कोई इत्तेफाक नहीं, ये बीजेपी की डर से निकली हुई साज़िश है। BJP जानती है कि गुजरात में अब सिर्फ़ आम आदमी पार्टी ही उन्हें चुनौती दे सकती है — और इस सच्चाई ने उन्हें हिला दिया है। डर की गूंज, CBI की दस्तक में साफ़ सुनाई दे रही है।
 
उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव 2027 की जिम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर CBI रेड! ये कोई इत्तेफाक नहीं, ये बीजेपी की डर से निकली हुई साजिश है।
 
आप सांसद संजय सिंह ने छापेमारी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर आप को खत्म करने के लिए हर हथकंडा आजमाने का आरोप लगाया।
 
राज्यसभा सदस्य ने ‘एक्स’ पर कहा कि भाजपा का गंदा खेल फिर शुरू। गुजरात के सहप्रभारी दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई पहुंची है। मोदी सरकार ने आम आदमी पार्टी को खत्म करने का हर हथकंडा अपना कर देख लिया लेकिन फिर भी उन्हें चैन नहीं मिला। गुजरात में भाजपा की हालत खराब है, जैसे ही पाठक को गुजरात का सहप्रभारी बनाया गया, उनको धमकाने के लिए सीबीआई भेज दी गई।
दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई रेड से आप नेता खासे नाराज नजर आ रहे हैं। सौरभ भारद्वाज, जैस्मिन शाह समेत कई आप नेताओं ने छापों को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इस मामले में भाजपा सरकार पर सवाल उठाए हैं। edited by : Nrapendra Gupta