ओडिशा में ट्रैक्टर पलटने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत
Jajpur Odisha News : ओडिशा के जाजपुर जिले में ट्रैक्टर पलट जाने से एक किशोर समेत एक ही परिवार के 3 सदस्यों की मौत हो गई। यह दुर्घटना रविवार तड़के जिले के बालीचंद्रपुर थाना क्षेत्र के बहादुर नगर में उस समय हुई, जब 15 वर्षीय किशोर और उसके दादा-दादी ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने खेत से घर वापस जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना रविवार तड़के जिले के बालीचंद्रपुर थाना क्षेत्र के बहादुर नगर में उस समय हुई, जब 15 वर्षीय किशोर और उसके दादा-दादी ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने खेत से घर वापस जा रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे खेतों में कटी हुई फसल को इकट्ठा करने गए थे, ताकि आंधी-बारिश के दौरान उसे नष्ट होने से बचाया जा सके।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने किशोर और उसके दादा-दादी को बडाचना अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बडाचना अस्पताल के एक चिकित्सक ने बताया, हमें रात करीब 1:30 बजे तीन शव मिले। यह एक दुर्घटना थी। बालीचंद्रपुर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, हमने मामला दर्ज कर लिया है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour