• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Naagin dance with cobra at wedding procession in Bhadrak
Last Modified: भद्रक , गुरुवार, 1 मई 2025 (20:36 IST)

Cobra के साथ नागिन गीत पर बारात में जानलेवा डांस, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Cobra के साथ नागिन गीत पर बारात में जानलेवा डांस, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे - Naagin dance  with cobra at wedding procession in Bhadrak
ओडिशा के वन विभाग ने बारात के दौरान नृत्य पेश करते समय कई कोबरा सांप का उपयोग किए जाने की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन कोबरा सांपों को बचा लिया। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह घटना बुधवार देर रात धामरा पुलिस थाने के अंतर्गत छेदक गांव में हुई। एक सपेरे और दो कलाकारों (एक पुरुष और एक महिला) ने बारातियों का मनोरंजन करते हुए धामरा चांदबली मार्ग पर लोकप्रिय ‘नागिन’ गीत पर नृत्य किया।
कलाकारों ने ढोल की थाप और अन्य संगीत वाद्ययंत्रों की धुन पर नृत्य किया और इस दौरान सांपों को अपने हाथ में उठा लिया। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भद्रक वन्यजीव विभाग की एक टीम ने बारात को रोककर सांपों को बचाया। 
 
प्रभागीय वन अधिकारी (वन्यजीव) सौभाग्य कुमार साहू ने कहा कि हमने सांपों को जब्त कर लिया है और इसमें शामिल सपेरे की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को जांच में सहायता करने के लिए कहा गया है। Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
कंटेंट, आबादी और टेक्नोलॉजी के दम पर भारत बनेगा एंटरटेनमेंट का ग्लोबल हब : मुकेश अंबानी