रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Threat to bomb government offices in Himachal, Hamirpur District Magistrate Office
Last Modified: शिमला/ हमीरपुर , शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (23:06 IST)

हिमाचल में सरकारी दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, खाली कराए कार्यालय

हिमाचल में सरकारी दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, खाली कराए कार्यालय - Threat to bomb government offices in Himachal, Hamirpur District Magistrate Office
Himachal Pradesh News : हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर एवं चम्बा जिलों के जिलाधिकारी कार्यालयों को बम से उड़ाने की ई-मेल से धमकी मिलने के बाद पुलिस ने संबंधित क्षेत्रों को घेर लिया एवं तलाशी अभियान शुरू किया। कार्यालयों को खाली करा लिया गया है। पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है। बम का पता लगाने के लिए श्वान दस्ते को तैनात किया गया और दमकल वाहनों को भी तैयार रखा गया। हमीरपुर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह जिला है।
 
अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। चम्बा के उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि दिन में 11.30 बजे के करीब एक मेल प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया था कि दोपहर ढाई बजे कार्यालय को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद कार्यालय को खाली करा लिया गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी हैं। पुलिस ने बताया कि मेल के स्रोत की भी जांच की जा रही है। हमीरपुर में अधिकारियों ने बताया कि मेल मिलने के बाद परिसर को खाली करा लिया गया। बम का पता लगाने के लिए श्वान दस्ते को तैनात किया गया और दमकल वाहनों को भी तैयार रखा गया।
 
हमीरपुर के उपायुक्त अमरजीत सिंह ने कहा कि कुछ भी नहीं मिला और पुलिस द्वारा तलाशी अभियान पूरा कर लेने के बाद आधिकारिक कामकाज फिर शुरू हो जाएगा। हमीरपुर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का गृह जिला है। प्रशासन ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की है।
इससे पहले 16 अप्रैल को, हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव और मंडी के जिलाधिकारी कार्यालय को इसी तरह के मेल प्राप्त हुए थे, जिसके बाद दोनों कार्यालयों को खाली करा दिया गया और उनकी तलाशी ली गई थी, जिसमें कोई बम नहीं मिला था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
पहलगाम हमले का बदला! क्या होगा भारत का एक्शन प्लान, सीमा पर सेना का जमावड़ा बढ़ा