गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. gautam gambhir gets death threat from ISIS kashmir
Last Updated : गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 (09:52 IST)

गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर की जान से मारने की धमकी, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर की जान से मारने की धमकी, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत - gautam gambhir gets death threat from ISIS kashmir
Gautam Gambhir receives death threats: पूर्व भाजपा सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को कुख्‍यात आतंकी संगठन 'आईएसआईएस कश्मीर' ने जान से मारने की धमकी दी है। गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक, 22 अप्रैल को गंभीर को दो धमकी भरे ई-मेल मिले। एक ई-मेल दोपहर में आया और दूसरा शाम को आया। दोनों में 'आई किल यू' संदेश लिखा था। यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है। नवंबर 2021 में भी उन्हें इसी तरह का एक ई-मेल मिला था।
 
पहलगाम में मंगलवार को बायसरन घाटी में आतंकवादियों द्वारा पर्यटकों पर की गई गोलीबारी में 26 नागरिकों की मौत हो गई थी, जिसमें दो विदेशी नागरिक भी हैं। गंभीर ने पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। गंभीर ने एक्स पर लिखा था, 'मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।
 
गंभीर ने दिल्ली पुलिस से औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया। खतरे की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस गहनता से इस मामले की जांच करेगी। गंभीर और उनके प्रियजनों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। 
Edited by: Nrapendra Gupta