गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian team head coach Gautam Gambhir receives death threat
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 24 अप्रैल 2025 (11:38 IST)

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी

भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी - Indian team head coach Gautam Gambhir receives death threat
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व भाजपा सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को धमकी भरे ईमेल मिले हैं। एक पुलिस सूत्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
सूत्र ने कहा कि गंभीर को दो धमकी भरे मेल मिले, जिसके संबंध में राजिंदर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है।
 
सूत्र ने कहा, ‘‘हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।’’



सूत्र के अनुसार गंभीर को यह दोनों धमकी भरे ईमेल एक संदिग्ध जीमेल खाते से 22 अप्रैल को मिले। इसी दिन आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, को गोली मार दी थी।
 
यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को धमकी दी गई है। इससे पहले 2022 में भी उन्हें इसी तरह की धमकियां मिली थी जिसके बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।  
 
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने एनसी क्लासिक भालाफेंक में भाग लेने का नीरज चोपड़ा का न्योता ठुकराया