शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. steve waugh on rohit sharma, you cant be complacent or relax
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (16:07 IST)

उन्हें आईने में देखना चाहिए, रोहित की कप्तानी और टेस्ट भविष्य पर स्टीव वॉ का बड़ा बयान

रोहित की कप्तानी और टेस्ट भविष्य पर वॉ ने कहा, आत्ममुग्धता की कोई गुंजाइश नहीं

Rohit Sharma
ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर स्टीव वॉ (Steve Waugh) का मानना ​​है कि आलोचनाओं का सामना कर रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर भारतीय क्रिकेट की सेवा करना जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें आत्ममुग्ध नहीं होना चाहिए और आराम नहीं करना चाहिए। इसमें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला से पहले कप्तानी पर फैसला लेना भी शामिल है। रोहित के भविष्य को लेकर उठ रहे सवालों के बीच वॉ ने कहा कि भारत की कप्तानी का फैसला रोहित को खुद करना चाहिए।
 
भारत जून में इंग्लैंड के साथ सीरीज की शुरुआत के साथ 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र की शुरुआत करेगा।


 
वॉ ने पीटीआई से कहा, ‘‘यह पूरी तरह से उन पर निर्भर है। ’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘वह अकेले ही इस समस्या का समाधान कर सकते हैं। उन्हें खुद को आईने में देखना होगा और कहना होगा कि क्या मैं अब भी कप्तान बनना चाहता हूं या भारत के लिए खेलना चाहता हूं? क्या मैं प्रतिबद्ध हूं? क्या मैं इसके लिए पर्याप्त समय और प्रयास कर रहा हूं? अपने देश के लिए खेलना एक सौभाग्य और सम्मान की बात है। ’’

‘लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अकादमी’ के सदस्य वॉ ने कहा, ‘‘आप आत्मसंतुष्ट या आराम से नहीं रह सकते। ’’
 
रोहित 30 अप्रैल को 38 वर्ष के हो जाएंगे। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली तीन टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन खराब रहा था।
 
उन्होंने खराब फॉर्म का हवाला देते हुए सिडनी टेस्ट से बाहर होने का फैसला किया जिसमें भारत इस साल की शुरुआत में 1-3 से सीरीज हार गया था।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
Team India से बाहर होकर गिर गया था सिराज का मनोबल, आशीष नेहरा ने किया कमाल