गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harsha Bhogle & Simon Dull in troubled waters for crituque of Eden Gardens
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (15:26 IST)

ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर की आलोचना करने पर CAB ने भोगले और डूल की शिकायत की

ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर की आलोचना करने पर CAB ने भोगले और डूल की शिकायत की - Harsha Bhogle & Simon Dull in troubled waters for crituque of Eden Gardens
हर्षा भोगले और साइमन डूल द्वारा अपने क्यूरेटर की सार्वजनिक आलोचना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने दोनों क्रिकेट विशेषज्ञों की शिकायत की और बीसीसीआई से अनुरोध किया है कि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के घरेलू मैचों के लिए कमेंट्री की जिम्मेदारी नहीं सौंपी जाए।

भोगले और डूल उस समय विवाद में फंस गए जब न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अगर क्यूरेटर स्पिनरों के मुफीद पिच के लिए टीम के अनुरोध पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो केकेआर को अपनी फ्रेंचाइजी को स्थानांतरित कर देना चाहिए जबकि भोगले ने कहा कि टीम को घरेलू लाभ मिलना चाहिए।

केकेआर के अपने पहले तीन घरेलू मैचों में से दो में हारने के बाद एक वेबसाइट पर पैनल चर्चा के दौरान यह हुआ।उनकी टिप्पणियों से नाराज सीएबी सचिव नरेश ओझा ने करीब 10 दिन पहले बीसीसीआई को पत्र लिखकर भोगले और डूल को उनके घरेलू मैचों के कमेंट्री पैनल से हटाने का अनुरोध किया था।

दिलचस्प बात यह है कि सोमवार को केकेआर और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले गए मैच के दौरान न तो भोगले और न ही डूल कमेंट्री पर थे।

हालांकि भोगले के करीबी सूत्रों ने बताया कि प्रसिद्ध कमेंटेटर को केकेआर के किसी भी मैच के लिए नहीं चुना गया।यह पुष्टि नहीं हो सकी कि कमेंट्री कार्यक्रम सीएबी की औपचारिक शिकायत से पहले या बाद में तय किया गया था।
सीएबी के एक अधिकारी ने PTI (भाषा) को बताया, ‘‘भोगले और डूल अब केकेआर के घरेलू मैचों के लिए आईपीएल कमेंट्री टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि, 23 और 25 मई को ईडन गार्डन्स में क्वालीफायर दो और फाइनल होने पर स्थिति बदल सकती है। ’’

ओझा और सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित दोनों ने स्पिनरों के अनुकूल परिस्थितियां नहीं मिलने पर निराशा व्यक्त की थी।