शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kolkata Knight Riders wins toss elects to bowl first against Gujarat Titans
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (19:18 IST)

कोलकाता ने टॉस जीतकर गुजरात के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला (Video)

कोलकाता ने टॉस जीतकर गुजरात के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला (Video) - Kolkata Knight Riders wins toss elects to bowl first against Gujarat Titans
KKRvsGTकोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मैच में टॉस जीतकर गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

आज यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि पिच सूखी दिख रही है इसलिए वह पहले गेंदबाजी करते हुए यह जांचना चाहते हैं कि पिच कैसी खेल रही है। रहाणे ने कहा कोलकाता में रहमानुल्लाह गुरबाज और मोईन अली खेलते दिखाई देंगे।वहीं गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि आज ओस नहीं रहेगी इसलिए उन्हें पहले बल्लेबाजी करने में समस्या नहीं है।(एजेंसी)
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

गुजरात टाइटंस एकादश : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, वॉशिंगटन सुंदर, साई किशोर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

कोलकाता नाइट राइडर्स एकादश: रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, वैभव अरोड़ा, मोईन अली, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़ें
गिल और सुदर्शन के अर्धशतक, टाइटंस ने नाइट राइडर्स को 199 रन का लक्ष्य दिया