शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jake Fraser Mcgurk not delivering value for money for Delhi Capitals
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (16:47 IST)

9 करोड़ का यह दिल्ली का बल्लेबाज 6 मैचों में बना पाया सिर्फ 55 रन

बदानी ने खराब लय में चल रहे जेक फ्रेजर-मैकगर्क का समर्थन किया

Fraser-McGurk
दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हेमंग बदानी ने उम्मीद जताई कि खराब फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क आगामी आईपीएल मैचों में अच्छे प्रदर्शन करेंगे, लेकिन उन्होंने शनिवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ होने वाले मैच में उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

फ्रेजर-मैकगर्क इस साल फॉर्म में नहीं हैं, उन्होंने 6 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने 2024 आईपीएल सत्र 9 मैचों में चार अर्धशतक के साथ 330 रन बनाए थे।यही कारण था कि फ्रैंचाइजी ने उनको 9 करोड़ की रकम देकर इस साल टीम में रीटेन किया था लेकिन उनका प्रदर्शन फीका ही रहा।

इस युवा सलामी बल्लेबाज के खराब लय के बावजूद दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम 7 मैचों में से 5 जीत के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

बदानी ने संकेत दिया कि टीम उनके साथ बनी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘वह (फ्रेजर-मैकगर्क) ऐसा खिलाड़ी है जो हमें शानदार शुरुआत देता है और हम मानते हैं कि वह मैच विजेता है। हां, पिछले साल की तुलना में इस साल उसके आंकड़े अच्छे नहीं रहे हैं, लेकिन हम एक टीम के रूप में मानते हैं कि वह ऐसा खिलाड़ी है जो किसी भी समय हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस समय हमारी स्थिति 7 मैचों में 5 जीत के साथ अच्छी है। यह हमें उनके जैसे खिलाड़ी को एकादश में रखने का साहस देता है और वह अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो यह हमारे लिए शानदार दिन होगा।’’

दिल्ली के उपकप्तान डुप्लेसी ने 10 अप्रैल से कोई मैच नहीं खेला है। उन्हें आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी।बदानी ने कहा, ‘‘मैं वास्तव में टीम के संयोजन के बारे में आपको कुछ नहीं बता सकता, चाहे वह (डुप्लेसी) तैयार हो या नहीं, हमें कल इंतजार करना होगा और देखना होगा।’’उन्होंने कहा कि पांच जीत के बाद टीम अच्छी स्थिति में है।


ये भी पढ़ें
18 गेंदो में से 11 यॉर्कर, अंतिम ओवरों में आवेश ऐसे ही गेंदबाजी करने वाले हैं (Video)