रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. elvish yadav reveals pahalgam terror attack victim vinay narwal wife is his-college friend
Last Modified: शनिवार, 26 अप्रैल 2025 (22:17 IST)

Pahalgam Attack : एल्विश यादव की दोस्त हैं पहलगाम अटैक में शहीद विनय नरवाल की पत्नी, व्लॉग में किया खुलासा, 30 बार किया फोन

Pahalgam Attack : एल्विश यादव की दोस्त हैं पहलगाम अटैक में शहीद विनय नरवाल की पत्नी, व्लॉग में किया खुलासा, 30 बार किया फोन - elvish yadav reveals pahalgam terror attack victim vinay narwal wife is his-college friend
Pahalgam News Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज पूरा देश गुस्से में हैं। हमले में 26 निर्दोष लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे। जान गंवाने वालों में से एक नौसेना अधिकारी विनय नरवाल भी थे जो हाल ही में शादी के बंधन में बंधे थे। विनय अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून पर पहलगाम गए थे और यहां आतंकियों द्वारा किए गए हमले में वे शहीद हो गए। यूट्यूबर एल्विश यादव ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इसमें जान गंवाने वाले विनय नरवाल के बारे में बात करते हुए खुलासा किया है कि वे विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी को जानते हैं।
लेटेस्ट व्लॉग में क्या किया खुलासा
एल्विश यादव ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में पहलगाम आतंकी हमले के बारे में बात की और बताया कि हमले में शहीद हुए विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी उनकी क्लासमेट थीं। एल्विश ने बताया कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के वीडियो देखे। इसमें हिमांशी हमले की कहानी बयां कर रही थीं। इसी दौरान उनकी नजर हिमांशी पर पड़ी और उन्हें उनका चेहरा जाना-पहचाना लगा। इसके बाद उन्होंने हिमांशी का वीडियो दोबारा देखा और उन्हें पहचान लिया। एल्विश ने बताया कि शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी उनके साथ पढ़ती थीं और दोनों अच्छे दोस्त थे, लेकिन कॉलेज खत्म होने के बाद दोनों कॉन्टेक्ट में नहीं थे।
30 बार फोन किया
एल्विश को हिमांशी से सीधे तौर पर बात करना ठीक नहीं लगा। ऐसे में उन्होंने अपनी एक कॉमन फ्रेंड को हिमांशी को कॉल करने को कहा। उनकी इस दोस्त ने हिमांशी को 30 बार फोन किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। 31वें कॉल पर हिमांशी ने कॉल रिसीव किया और बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहे हैं वो बिलकुल सच हैं। उनके पति को गोली मार दी गई, क्योंकि आतंकवादियों ने उनके हिन्दू होने की पुष्टि कर ली थी। एल्विश ने अपने व्लॉग में आगे कहा कि ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है, यह बहुत खतरनाक है, मेरी प्रार्थनाएं हिमांशी और उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने कायराना हमले में अपनों को अपनी आंखों के सामने खोया है। Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
राजा का धर्म है प्रजा की रक्षा करना, अत्याचारियों को मारना, RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान