शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Pushkar Singh Dhami Uttarakhand, Uttarakhand News
Written By
Last Modified: देहरादून , गुरुवार, 17 अप्रैल 2025 (18:52 IST)

उत्तराखंड के CM धामी बोले- ई कल्चर को रोकने के लिए पी कल्चर को बढ़ावा देना जरूरी

उत्तराखंड के CM धामी बोले- ई कल्चर को रोकने के लिए पी कल्चर को बढ़ावा देना जरूरी - Pushkar Singh Dhami Uttarakhand, Uttarakhand News
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि युवाओं में बढ़ते ई कल्चर (इलेक्ट्रॉनिक संस्कृति) को रोकने के लिए पी कल्चर (प्ले ग्राउंड संस्कृति) को बढ़ावा देना जरूरी है। उन्होंने इसके लिए राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में खेल खूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर खेलों को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने गुरुवार को सचिवालय में युवा कल्याण विभाग की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर युवाओं को खेलों से जोड़ने की जरूरत है। युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए उन्हें साहसिक खेल गतिविधियों, सेना, अर्द्धसेना और पुलिस बलों में भर्ती होने के लिए दिया जाने वाला पूर्व प्रशिक्षण दिया जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए परामर्श केंद्र स्थापित कर उन्हें शिक्षा और रोजगार को लेकर भी मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं में नशे की प्रवृति को रोकने के लिए भी नियमित रूप से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं।
ये भी पढ़ें
शेड लगाने में फिर उलझी इंदौर नगर निगम की पिक्‍चर, CCTV कैमरों के सामने ही लगा मारे शेड