पानी रोका तो बर्बाद हो जाएगा पाकिस्तान, 5 बिन्दुओं से समझें सिंधु जल संधि की कहानी
India Pakistan Indus Water Treaty: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी गहरा गया है। इस हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पाकिस्तान के साथ करीब 65 साल पुरानी सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने भारत को निशाने पर लेते हुए कहा कि यदि पानी रोका गया तो इसे युद्ध माना जाएगा। दरअसल, सिंधु नदी का जल करोड़ों पाकिस्तानियों के लिए जीवन रेखा है। हालांकि भारत ने सिंधु जल समझौते को फिलहाल निलंबित किया है, लेकिन यदि उसने पानी को रोका तो पाकिस्तान में बहुत ही बुरे हालात पैदा हो जाएंगे और पाकिस्तान बूंद-बूंद के लिए तरस जाएगा। आइए जानते हैं कि यदि पानी रुकता है तो पाकिस्तान पर क्या असर होगा...