उत्तराखंड के इस डेस्टीनेशन पर होता जन्नत का एहसास, पार्टनर संग करें एक्सप्लोर
Auli Uttarakhand: अगर बर्फीले पहाड़ और हरीभरी वादियां आपको भी बुलाती हैं तो उत्तरखंड का औली आपके लिए एक परफेक्ट डेस्टीनेशन है। औली एक ऐसी जगह है जहां पर जाने के बाद आपको कश्मीर जैसी वादियों का नजारा देखने को मिलेगा। यहां पहुंचते ही आपको ऐसा एहसास होगा मानो आपने जन्नत के दर्शन कर लिए हैं। अगर आप भी गर्मियों में हिल स्टेशन घूमने का शौक रखते हैं, तो अपने दोस्तों के साथ इंजॉय करने के लिए आप उत्तराखंड में स्थित औली जा सकते हैं। यह एक बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो हिमालय की गोद में बसा हुआ है। यहां का नजारा देखकर आपको दोबारा घर आने का मन ही नहीं करेगा।
स्कीइंग के लिए लोकप्रिय जगह
भारत में स्कीइंग के लिए औली सबसे ज्यादा लोकप्रिय जगह मानी गई है। यहां आपको स्कीइंग की काफी सुविधा देखने को मिलेगी। औली एक शांत और शांतिपूर्ण जगह है, जहां पर आप लड़ाई झगड़े, काम काज, टेंशन इन सब से छुटकारा पा सकते हैं। औली के पास कई ट्रैकिंग रूट भी है, जहां पर आप हिमालय की खूबसूरती का लुत्फ उठा सकते हैं। इनके अलावा आप यहां पर पैराग्लाइडिंग, ज़िपलाइनिंग और बहुत सारी रोमांचक गतिविधियों को कर सकते हैं।
ऐसे पहुंचें औली
आप अगर कपल ट्रिप पर निकले हैं, तो रात में यहां कैंप लगाकर तारों को निहार सकते हैं। यह आपकी ट्रिप को बहुत ज्यादा यादगार बना देगा। औली घूमने के लिए सबसे अच्छा समय मार्च से लेकर जून तक माना गया है। अगर आप यहां पर तीन से चार दिन तक रुकना चाहते हैं, तो औली में आपको कई सारे होटल और रिसॉर्ट मिल जाएंगे। यहां पहुंचने के लिए आप देहरादून से टैक्सी या बस की मदद ले सकते हैं।
अपने पार्टनर के साथ करें इंजॉय
यकीन मानो अगर आप वाकई में हर चीज से परेशान हो गए हैं और एकदम शांत वातावरण की तलाश कर रहे हैं, तो यह जगह आपके लिए एकदम परफेक्ट है। अगर आपकी नई-नई शादी हुई है, तो आप अपने पार्टनर के साथ यहां आकर इंजॉय जरूर करें। यही नहीं अगर आप हिमालय की गोद में एक शांतिपूर्ण जगह ढूंढ रहे हैं, तो औली आपके लिए परफेक्ट जगह है।