• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Assistant teacher suspended in UP for objectionable comments after Pahalgam attack
Last Modified: सोनभद्र (उप्र) , शनिवार, 3 मई 2025 (22:23 IST)

Pahalgam Attack के बाद की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी सहायक टीचर को किया सस्‍पैंड

Pahalgam Attack के बाद की आपत्तिजनक टिप्पणी, आरोपी सहायक टीचर को किया सस्‍पैंड - Assistant teacher suspended in UP for objectionable comments after Pahalgam attack
Objectionable comment case : सोनभद्र जिले के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के संबंध में सांप्रदायिक एवं विवादास्पद टिप्पणी करने के कारण निलंबित कर दिया गया है। अध्यापिका ने अपने फेसबुक एकाउंट पर पहलगाम हमले और आगरा में गुलफाम की हत्या के संबंध में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थीं। शिक्षिका को निलंबित करने के साथ ही प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी, म्योरपुर को सौंपी गई है तथा उन्हें 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट उपलब्ध करने का निदेश दिया गया है।
 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) मुकुल आनंद पांडेय ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि प्राथमिक विद्यालय, मालोघाट, चोपन में कार्यरत जेबा अफरोज ने अपने फेसबुक एकाउंट पर पहलगाम हमले और आगरा में गुलफाम की हत्या के संबंध में भी आपत्तिजनक टिप्पणी की थीं।
बीएसए ने बताया कि अफरोज ने सोशल मीडिया एकाउंट पर देश के वफादार हमेशा मुसलमान रहे हैं, गद्दार तो हमेशा संघी ही रहे हैं जैसे विवादास्पद पोस्ट किए थे। उन्होंने बताया कि अफरोज का उक्त आचरण सरकारी सेवक आचरण एवं शिक्षक की गरिमा के प्रतिकूल है।
पांडे ने कहा कि उक्त शिक्षिका को निलंबित करने के साथ ही प्रकरण की जांच खंड शिक्षा अधिकारी, म्योरपुर को सौंपी गई है तथा उन्हें 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट उपलब्ध करने का निदेश दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे। (भाषा)
(सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
अब खुलेंगे 26/11 मुंबई आतंकी हमले के अहम राज, NIA ने लिए तहव्वुर राणा की आवाज-लिखावट के सैंपल