• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Pakistan Zindabad slogan video case in Indore
Last Modified: इंदौर (मप्र) , शनिवार, 3 मई 2025 (00:35 IST)

Indore : पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाले वीडियो केस में बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस पार्षद समेत 2 लोग गिरफ्तार

Indore : पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे वाले वीडियो केस में बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस पार्षद समेत 2 लोग गिरफ्तार - Pakistan Zindabad slogan video case in Indore
Controversial Video Case : पहलगाम आतंकी हमले को लेकर यहां हफ्तेभर पहले हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान विवादास्पद नारेबाजी के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के एक स्थानीय पार्षद समेत 2 लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। यह मामला उस वीडियो के आधार पर दर्ज किया गया जिसमें कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने की आवाज सुनाई पड़ रही है। इस वीडियो के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ बुधवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई थी। हालांकि गिरफ्तार आरोपियों में शामिल कांग्रेस पार्षद का दावा है कि यह वीडियो फर्जी है।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह मामला उस वीडियो के आधार पर दर्ज किया गया जिसमें कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने की आवाज सुनाई पड़ रही है। हालांकि गिरफ्तार आरोपियों में शामिल कांग्रेस पार्षद का दावा है कि यह वीडियो फर्जी है।
सदर बाजार थाने के प्रभारी यशवंत बड़ोले नेबताया कि पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ शहर के बड़वाली चौकी इलाके में 25 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन किया गया था। उन्होंने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो 30 अप्रैल को सामने आया था जिसमें कुछ लोगों को पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते सुना जा सकता है।
 
बड़ोले ने बताया कि इस वीडियो के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (1) (बी) (अलग-अलग समुदायों के आपसी सद्भाव पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला ऐसा कृत्य जिससे सार्वजनिक शांति भंग होती हो या भंग होने की आशंका हो) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ बुधवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान स्थानीय कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी और एक स्थानीय व्यापारी संघ के प्रमुख राजिक बाबा को गिरफ्तार किया गया। बड़ोले ने कहा, दोनों आरोपी विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को एक अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया।
 
बड़ोले के मुताबिक विरोध प्रदर्शन के लिए सरकारी अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए प्राथमिकी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 (किसी सरकारी अफसर का कानूनी आदेश नहीं मानना) भी जोड़ी गई है। उन्होंने बताया,मामले की जांच जारी है। जांच के आधार पर अन्य आरोपियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
 
थाना प्रभारी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के विवादास्पद वीडियो की प्रामाणिकता की तकनीकी विशेषज्ञों से जांच कराई जा रही है। सोशल मीडिया पर विवादास्पद वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक गोलू शुक्ला ने पुलिस से मांग की थी कि विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
उधर, कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में किसी भी व्यक्ति द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने से बृहस्पतिवार को साफ इनकार किया था। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से पहले उस वीडियो को फर्जी बताया था जिसके आधार पर पुलिस ने इस प्रदर्शन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है। कादरी ने यह दावा भी किया था कि विरोध प्रदर्शन में भाजपा के तीन-चार नेता भी शामिल हुए थे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
सोना फिर चढ़ा, चांदी भी उछली, जानिए क्‍या रहे भाव...