• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian government blocked Pakistani Prime Minister Shahbaz Sharif YouTube account
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 2 मई 2025 (19:07 IST)

तनाव के बीच भारत का एक और कड़ा एक्‍शन, पाकिस्‍तानी PM शरीफ का YouTube अकाउंट बैन

Shehbaz Sharif
Shehbaz Sharif YouTube channel Ban : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान मोदी सरकार ने एक और कड़ा एक्‍शन लिया है। सरकार ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट को ब्‍लॉक कर दिया है। यह कदम भारत सरकार की ओर से 16 प्रमुख पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाने के बाद उठाया गया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों और सोशल मीडिया खातों को ब्लॉक करने का आदेश दिया है, जो भारत की संप्रभुता और सार्वजनिक व्यवस्था को कमजोर करने के उद्देश्य से भ्रामक सामग्री प्रसारित करते पाए गए।

खबरों के अनुसार, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत मोदी सरकार ने एक और कड़ा एक्‍शन लिया है। सरकार ने पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट को ब्‍लॉक कर दिया है। यह कदम भारत सरकार की ओर से 16 प्रमुख पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाने के बाद उठाया है। सरकार ने न केवल पाकिस्तानी राजनीतिक नेताओं के खातों के खिलाफ कार्रवाई की है, बल्कि खिलाड़ियों, सोशल मीडिया प्रभावितों और समाचार चैनलों के खिलाफ भी कार्रवाई की है।
भारत में शरीफ के चैनल को ब्लॉक करना, पाकिस्तानी वित्तमंत्री ख्वाजा आसिफ और आईएसपीआर (जो पाकिस्तानी सेना की प्रचार शाखा है) के बाद सरकार द्वारा ब्लॉक किया गया सबसे बड़ा हाई-प्रोफाइल अकाउंट है। कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया खाते भारत की संप्रभुता और सार्वजनिक व्यवस्था को कमजोर करने के उद्देश्य से भ्रामक सामग्री प्रसारित करते पाए गए।

भारत में जब कोई यूजर शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल खोलने की कोशिश करता है, तो स्क्रीन पर एक संदेश दिखता है, यह कंटेंट इस देश में उपलब्ध नहीं है क्योंकि सरकार के आदेश के अनुसार इसे राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित कारणों से प्रतिबंधित किया गया है।
भारत सरकार की यह कार्रवाई पाकिस्तान के खिलाफ एक डिजिटल स्ट्राइक के रूप में देखी जा रही है। इससे पहले भी भारत सरकार ने पाकिस्तान से संचालित 35 यूट्यूब चैनलों और कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक किया था, जो भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैला रहे थे।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
उत्तर भारत में आंधी और बारिश का कहर, 7 लोगों की मौत, ट्रैफिक जाम, दिल्ली-NCR में पेड़ धराशायी