• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pt Pradeep Mishra statement about the navel of girls
Last Updated : शनिवार, 3 मई 2025 (13:34 IST)

अब नाभि नाथ बने पंडित प्रदीप मिश्र, लड़कियों की नाभि के बारे जो कहा, उससे मच गया हंगामा

Pt Pradeep Mishra
मध्‍यप्रदेश के सीहोर के कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्र के एक बयान के बाद देश के सोशल मीडिया में बवाल मच गया है। उन्‍होंने महिलाओं और लड़कियों को लेकर बयान दिया है। दरअसल, कथा वाचक मिश्र ने लड़कियों की नाभि को लेकर एक बयान दिया है। जिसके बाद इसे लेकर जमकर बहस शुरू हो गई है। एक तरह से पंडित मिश्र नाभि नाथ की भूमिका में आ गए है।

बता दें कि जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में चल रही सात दिवसीय शिवमहापुराण कथा के दूसरे दिन प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने समाज और संस्कृति से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी राय रखी।

क्‍या कहा नाभि को लेकर : प्रदीप मिश्रा ने तुलसी के पौधे की तुलना लड़कियों के शरीर से करते हुए कहा कि अगर तुलसी के पौधे की जड़ दिखने लगे तो वह पौधा मर जाता है। वैसे ही लड़कियों की नाभि भी शरीर की जड़ है। उसे वस्त्र से ढककर रखना चाहिए। जितना ढका रहेगा, उतनी सुरक्षा बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि आधुनिक पहनावे के कारण अपराध बढ़ रहे हैं और कोई भी सरकार या प्रशासन इन अपराधों को नहीं रोक सकता, केवल घर के संस्कार ही उन्हें रोक सकते हैं।

भोजन पर क्‍या कहा : अगर हम शुद्ध और सात्विक भोजन करेंगे तो हमारे मन में शुद्ध विचार उत्पन्न होंगे। मांसाहार या तामसी भोजन लेंगे तो इंसान का मन भी तामसी प्रवृत्ति का हो जाता है। इसी तरह अगर संस्कृति के हिसाब से वस्त्र धारण करने के बजाय अगर पश्चिमी देशों की संस्कृति अपनाते हुए छोटे कपड़े पहनेंगे तो वह अपराध को आमंत्रण देने के समान है। हमें इससे बचना चाहिए। पंडित मिश्रा की इस नसीहत को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ी है।

पहले भी आ चुके हैं विवादों में : बता दें कि पंडित मिश्र के इस बयान के बाद वे विवादों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर बहस चल रही है कि क्‍या वाकई ऐसा है कि नाभि की वजह से युवतियां या महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पंडित मिश्र विवादों में आए हैं। इसके पहले भी वे कई बार अपने बयानों से और परीक्षा में सफलता के लिए टोटके को लेकर विवादों में आ चुके हैं। प्रदीप मिश्र एमपी के सीहोर के रहने वाले कथा वाचक हैं, उनके अनुयायियों की संख्‍या काफी ज्‍यादा हैं। वे कुबरेश्‍वर धाम नाम से आश्रम चलाते हैं।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
भारत से युद्ध की आशंका पर क्या कह रहे पाकिस्तानी युवा