• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 yrs old girl falls in hot milk, dies
Last Modified: गुरुवार, 27 मार्च 2025 (15:06 IST)

बिल्ली से डरकर गर्म दूध में गिरी 3 साल की मासूम, मौत

बिल्ली से डरकर गर्म दूध में गिरी 3 साल की मासूम, मौत - 3 yrs old girl falls in hot milk, dies
Rajasthan news in hindi : राजस्थान के डीग जिले में 3 साल की बच्ची बिल्ली से डरकर पास रखे गर्म दूध के बर्तन में गिर गई। बुरी तरह झुलसी बच्ची की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई।
 
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद बच्ची सारिका को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया था जहां बुधवार रात को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना 25 मार्च की शाम की है।
 
कामां की पुलिस ने बताया कि बच्ची के पिता जम्मू में सेना में तैनात हैं और वह आज अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके। परिवार कामां कस्बे की अगमा कॉलोनी में रहता है।
 
कैसे हुआ हादसा : सारिका के दादा हरिनारायण ने बताया कि सारिका की मां हेमलता ने दूध उबालकर बर्तन चूल्हे के पास रख दिया था तभी छत पर एक बिल्ली आ गई। बिल्ली को देखकर सारिका पीछे मुड़ी और भागने लगी जिससे वह गर्म दूध के बर्तन से टकरकर उसमें गिर गई। परिजन उसे कामां के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां से उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले जाया गया और फिर वहां से जयपुर रेफर कर दिया गया।
edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
ज्योतिरादित्य सिंधिया से क्यों प्रद्युम्न ने लगाई सीमा लांघने की गुहार, भाजपा सरकार पर ही सवालिया निशान?