LOC पर बौखलाया पाकिस्तान, पुंछ और टंगधार में की गोलाबारी, 16 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा घायल
Pakistani army opened fire on LoC : भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत किए गए करारे हमले से पाकिस्तानी सेना बौखला गई है। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर भीषण गोलीबारी शुरू कर दी है। सेना ने पुंछ और तंगधार में रहवासी क्षेत्रों को निशाना बनाया। इस गोलाबारी में 16 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सीमाई इलाकों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए आपातकालीन बैठक बुलाई और अधिकारियों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
खबरों के अनुसार, भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत किए गए करारे हमले से पाकिस्तानी सेना बौखला गई है। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर भीषण गोलीबारी शुरू कर दी है। बौखलाई पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और तंगधार में रहवासी क्षेत्रों को निशाना बनाया।
इस गोलाबारी में 4 बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा घायल हो गए। भारत की ओर से पाकिस्तान और पीओके में किए गए एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी सेना ने पूंछ और तंगधार क्षेत्रों में स्थानीय लोगों पर गोलीबारी शुरू की।
इससे सीमाई गांवों में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए, खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए और कई जगह दीवारें ढह गईं। भारतीय सेना ने सीमा पार से हो रही गोलीबारी का तुरंत जवाब दिया, जिससे कुपवाड़ा, रोजौरी-पुंछ सेक्टर में कई पाकिस्तानी सेना की चौकियों को काफी नुकसान पहुंचा।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सीमाई इलाकों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए आपातकालीन बैठक बुलाई और अधिकारियों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी इस हमले की निंदा।
Edited By : Chetan Gour