• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 80 Indian planes entered Pakistan and carried out strikes, Pakistani PM Sharif said
Last Updated : बुधवार, 7 मई 2025 (19:07 IST)

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा - 80 Indian planes entered Pakistan and carried out strikes, Pakistani PM Sharif said
Indian Air Force strike in Pakistan: भारत की तरफ से इस तरह का कोई भी बयान नहीं आया है कि भारतीय सीमा में स्ट्राइक के लिए कितने विमान पाकिस्तान की सीमा में घुसे थे, लेकिन इस बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत के 80 लड़ाकू विमानों ने स्ट्राइक की थी। पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक ने डार ने 75 से 80 विमान होने की बात कही है। पाकिस्तान ने इस हमले में 26 लोगों के मरने की पुष्टि की है। इस बीच, पाकिस्तान ने भी अपनी सेना को जवाबी कार्रवाई की छूट दी है। 
 
हालांकि भारत की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि वायुसेना ने स्ट्राइक में कितने विमान शामिल थे। भारत की ओर से यह जरूर कहा गया है कि एयर स्ट्राइक के दौरान आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, आम नागरिक और पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। भारत की ओर से करीब 100 लोगों के मरने की पुष्टि की जा रही है। 
 
जैश का संचार नेटवर्क ध्वस्त : पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए सटीक हमले का एक महत्वपूर्ण लक्ष्य सरजाल के तेहरा कलां गांव में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गोपनीय तरीके से संचालित जैश-ए-मोहम्मद का संचार नेटवर्क भी था, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए लंबे समय से चिंता का विषय बना हुआ था।
इस जगह पर उच्च आवृत्ति (एचएफ) संचार व्यवस्था थी, जो जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के साथ गतिविधियों की साजिश रचने और तालमेल करने में आतंकी संगठन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही थी। बुधवार तड़के आतंकवादी ठिकानों पर भारत के हमले के दौरान इस नेटवर्क को भी नष्ट कर दिया गया। सरजाल आतंकी शिविर को इसके संचार ढांचे के कारण महत्वपूर्ण लक्ष्य के रूप में चिन्हित किया गया था, जिसमें उच्च आवृत्ति वाले प्रसारण के लिए डिजाइन किए गए लंबे एंटीना का इस्तेमाल किया जाता था।
 
आतंकियों के जनाजे में सैनिक : पाकिस्तानी सैनिक और हाफिज सईद के प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा (जेयूडी) के सदस्य लाहौर से करीब 40 किलोमीटर दूर मुरीदके में आतंकवादी समूह के मुख्यालय पर भारतीय सैन्य हमले में मारे गए 3 लोगों के जनाजे की नमाज में बुधवार को शामिल हुए। जमात-उद-दावा की राजनीतिक शाखा पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग के प्रवक्ता तबीश कय्यूम ने बताया कि कारी अब्दुल मलिक, खालिद और मुदस्सिर की जनाजे की नमाज मुरीदके में कड़ी सुरक्षा के बीच पढ़ी गई। कय्यूम ने कहा कि जनाजे की नमाज में सिविल नौकरशाही के सदस्य भी मौजूद थे। खुद कय्यूम भी जनाजे की नमाज में शामिल हुआ।
 
पाकिस्तानी पंजाब में आपातकाल : हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार को आपातकाल घोषित कर दिया गया और सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए। पंजाब प्रांत की सरकार ने एक बयान में कहा कि पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने पूरे प्रांत में आपातकाल घोषित कर दिया है। पंजाब पुलिस सहित सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पंजाब के अस्पतालों में सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सभी कर्मचारियों को तुरंत ड्यूटी पर आने का आदेश दिया है।  और पंजाब के सभी जिलों में प्रशासन को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
 
भारत से संयम बरतने की अपील : संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत विश्व के नेताओं ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने का आह्वान किया और उम्मीद जताई कि शत्रुता ‘बहुत जल्द’ समाप्त हो जाएगी। गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान से ‘अधिकतम सैन्य संयम’ बरतने का आह्वान करते हुए कहा कि दुनिया दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव बर्दाश्त नहीं कर सकती।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala