उल्लेखनीय है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बुधवार को पाकिस्तान स्थित पंजाब के साथ ही पीओके में आतंकियों के 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। ALSO READ: Operation Sindoor : पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश का संचार नेटवर्क ध्वस्त, लंबे समय से था सुरक्षा एजेंसियों के निशाने परपाकिस्तान के लाहौर में धमाकों से हड़कंप, एक के बाद एक कई धमाकों से दहला शहर। ब्लास्ट के बाद लाहौर एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है।
— Webdunia Hindi (@WebduniaHindi) May 8, 2025
#jammukashmir #IndiaPakistanWar #pahalgamterrorattackupdates #pakistan #pakarmy #breakingnews #jf17 #lineofcontrol #Lahore pic.twitter.com/eABnGUQn3w