• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. blast in lahore Pakistan, walton airport closed
Last Updated : गुरुवार, 8 मई 2025 (11:27 IST)

पाकिस्तान के लाहौर में धमाकों से हड़कंप, सायरन की आवाजें बढ़ा रही दहशत

lahore blast
Lahore Blast : पाकिस्तान के लाहौर में गुरुवार सुबह हुए धमाकों से हड़कंप मच गया। एक के बाद एक हुए 3 धमाकों से शहर दहल गया। इनमें से एक धमाका शहर में स्थित वालटन एयरपोर्ट के पास हुए। ब्लास्ट के बाद एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। सुरक्षाबलों ने इलाके को खाली कराकर सील कर दिया है। शहर में सुरक्षा व्यवस्‍था सख्त कर दी गई है। सायरन की आवाजें दहशत बढ़ा रही है।
 
बताया जा रहा है कि वाल्टन हवाई अड्डे के पास एक ड्रोन देखा गया। धमाकों के तुरंत बाद इलाके में सायरन की आवाजें सुनी गईं, जिससे आपात स्थिति की स्थिति और गंभीर हो गई। रिपोर्टों के अनुसार लाहौर में असकरी 5 के पास भी 2 जोरदार धमाके सुने गए, नौसेना कॉलेज से भी धुआं उठता हुआ दिखाई दिया।
 
उल्लेखनीय है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत बुधवार को पाकिस्तान स्थित पंजाब के साथ ही पीओके में आतंकियों के 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। ALSO READ: Operation Sindoor : पाकिस्तान में आतंकी संगठन जैश का संचार नेटवर्क ध्‍वस्‍त, लंबे समय से था सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर

इसके बाद बलूचिस्तान में भी सेना के एक वाहन को आईईडी धमाके से उड़ा दिया गया था। इस हमले में 12 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। इसकी जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने ली थी। ALSO READ: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बलूचिस्तान में भी पाकिस्तान सेना पर बड़ा झटका, 12 सैनिकों की मौत
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Operation Sindoor से बढ़ा तेजप्रताप यादव का जोश, देश के लिए देना चाहते हैं जान, बोले मैं भी पायलट...