रामबन में खाई में गिरा सेना का वाहन, 3 जवानों की मौत
सेना का ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था।
Ramban army truck accident : जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को सेना का एक ट्रक सड़क से फिसलकर 700 फुट गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में 3 सैन्यकर्मियों की मौत हो गई।
यह हादसा बैटरी चश्मा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे हुआ। सेना का ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था।
सेना, पुलिस, राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा तत्काल संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया। हादसे में तीन सैनिकों की मौत हो गई, जिनकी पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मान बहादुर के रूप में हुई है।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इस घटना के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इससे जम्मू कश्मीर में सेना का मुवमेंट काफी बढ़ गया है।
edited by : Nrapendra Gupta
photo : social media