• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Fine imposed on 33 private schools in Sambhal
Last Modified: संभल (उप्र) , रविवार, 4 मई 2025 (20:37 IST)

UP : संभल में 33 निजी स्कूलों पर जुर्माना, जानिए क्‍या है मामला...

UP : संभल में 33 निजी स्कूलों पर जुर्माना, जानिए क्‍या है मामला... - Fine imposed on 33 private schools in Sambhal
Sambhal Uttar Pradesh News : संभल जिला प्रशासन ने छात्रों को खास पुस्तक विक्रेताओं से किताबें खरीदने के लिए मजबूर करने और सरकार के नियमों का उल्लंघन कर निजी प्रकाशकों की पाठ्यपुस्तकों का इस्तेमाल करने के मामले में 33 निजी स्कूलों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जिला प्रशासन ने स्कूलों को एक सप्ताह के भीतर जुर्माना जमा करने और रसीद जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) को सौंपने का निर्देश दिया है।
 
संभल के जिलाधिकारी (डीएम) राजेंद्र पेंसिया के हवाले से रविवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, जिले में संचालित सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध स्कूलों में इस्तेमाल की जा रही पाठ्यपुस्तकों की जांच की गई और इसमें पाया गया कि 33 स्कूल या तो निजी प्रकाशकों की पाठ्यपुस्तकों का इस्तेमाल करा रहे थे या छात्रों को केवल निर्दिष्ट पुस्तक विक्रेताओं से किताबें खरीदने के लिए मजबूर कर रहे थे।
बयान के मुताबिक, इसे उत्तर प्रदेश स्व-वित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय (शुल्क विनियमन) अधिनियम, 2018 का उल्लंघन माना गया और 33 स्कूलों पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। बयान में कहा गया है कि जिला प्रशासन ने स्कूलों को एक सप्ताह के भीतर जुर्माना जमा करने और रसीद जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) को सौंपने का निर्देश दिया है। अधिकारियों ने कहा कि अनुपालन न करने की स्थिति में आगे की कार्रवाई की जा सकती है। (भाषा) (सांकेतिक फोटो)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Pahalgam Terror Attack : देश जैसा चाहता है, वैसा होकर रहेगा, राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को खुली चेतावनी