• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Security of Foreign Minister S Jaishankar increased
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 14 मई 2025 (12:24 IST)

विदेश मंत्री जयशंकर की बढ़ी सुरक्षा, 2 बुलेटरोधी वाहन किए गए शामिल

हाल में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने जयशंकर की सशस्त्र सुरक्षा की समीक्षा की थी और उन्होंने विदेश मंत्री के 'जेड' श्रेणी के काफिले में बुलेटरोधी वाहनों को जोड़ने की सिफारिश की थी।

विदेश मंत्री जयशंकर की बढ़ी सुरक्षा, 2 बुलेटरोधी वाहन किए गए शामिल - Security of Foreign Minister S Jaishankar increased
Security of External Affairs Minister S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) को दी गई 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा की समीक्षा के बाद उनके काफिले में बुलेटरोधी (bulletproof vehicles) 2 नए वाहन जोड़कर उनकी सुरक्षा को और मजबूत किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के उपरांत पाकिस्तान के खिलाफ भारत द्वारा उठाए गए दंडात्मक कूटनीतिक कदमों के बीच और दोनों देशों में हुए सैन्य संघर्ष के कुछ दिनों बाद यह फैसला लिया गया है। पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।ALSO READ: कूटनीतिक मोर्चे पर बखूबी जंग लड़ रहे हैं विदेश मंत्री एस. जयशंकर
 
जयशंकर पाकिस्तान के संबंध में विदेश मंत्रालय के कूटनीतिक कदमों का नेतृत्व कर रहे हैं। वह पहलगाम हमले के जवाब में शुरू किए गए भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में विभिन्न देशों के नेताओं और विदेश मंत्रियों से भी बात कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि हाल में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने जयशंकर की सशस्त्र सुरक्षा की समीक्षा की थी और उन्होंने विदेश मंत्री के 'जेड' श्रेणी के काफिले में बुलेटरोधी वाहनों को जोड़ने की सिफारिश की थी।ALSO READ: विदेश मंत्री जयशंकर की यूरोप को दो टूक, भारत को दोस्त चाहिए, ज्ञान देने वाले नहीं
 
'वाई' श्रेणी की सुरक्षा को बढ़ाकर 'जेड' श्रेणी का कर दिया : उन्होंने बताया कि सुरक्षा जरूरतों को देखते हुए जयशंकर के काफिले में बुलेटरोधी 2 नए वाहन जोड़े जाने की आवश्यकता थी और यह व्यवस्था हाल में की गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसी तरह की समीक्षा और खतरे की आशंका को लेकर सूचना मिलने के बाद 2023 में जयशंकर की 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा को बढ़ाकर 'जेड' श्रेणी का कर दिया था।ALSO READ: भारत ने अमेरिका को बता दिए अपने इरादे, विदेश मंत्री जयशंकर बोले- पहलगाम हमले के गुनहगारों को सजा दिला कर रहेंगे
 
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वीआईपी सुरक्षा शाखा मंत्री को सशस्त्र सुरक्षा प्रदान करती है। वर्तमान में सीआरपीएफ की वीआईपी सुरक्षा के तहत लगभग 200 सुरक्षाकर्मी सेवारत हैं, जो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी वाद्रा की सुरक्षा में तैनात हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta