• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mayawati on vijay shah statement on colonel sofia qureshi
Last Updated : बुधवार, 14 मई 2025 (13:41 IST)

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विजय शाह के बयान से मायावती नाराज, जानिए क्या कहा?

कर्नल सोफिया कुरैशी पर विजय शाह के बयान से मायावती नाराज, जानिए क्या कहा? - mayawati on vijay shah statement on colonel sofia qureshi
Vijay Shah news in hindi : बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के संदर्भ में की गई मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की अपमानजनक टिप्पणी को बुधवार को अति-दुखद व शर्मनाक बताया।
 
मायावती ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि जब पाकिस्तान के विरुद्ध भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर की सफलता से पूरा देश उत्साहित है तो ऐसे में पहले विदेश सचिव और फिर सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य एवं अमर्यादित टिप्पणी जोश के इस माहौल को वास्तव में खराब करने वाली है।
 
उन्होंने कहा कि भाजपा एवं केन्द्र सरकार मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी को गंभीरता से लेकर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई जरूर करे, ताकि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश में आपसी भाईचारा एवं समरसता न बिगड़ने पाए।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने बगैर नाम लिए कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहा था। उनकी इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भाजपा ने इस मामले में उन्हें जमकर फटकार लगाई। कांग्रेस समेत सभी दलों ने उनकी कड़ी आलोचना करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की।
 
बयान पर बवाल मचने के बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि इसे अलग संदर्भ में ना देखा जाए, क्योंकि हमारी बहनों ने बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर पहलगाम हमले का बदला लिया है। विजय शाह ने माफी मांगते हुए कहा कि कहा मेरा मन विचलित है, दुखी है। ऐसे दुखी मन से भाषण देते हुए कोई बात निकल गई। मैं उसके लिए 10 बार माफी मांगता हूं। सोफिया बहन को मैं सैल्यूट करता हूं। वे उनकी सगी बहन से भी ज्यादा सम्मानित हैं।
 
कर्नल सोफिया कुरैशी ऑपरेशन सिंदूर अभियान को लेकर भारत के पक्ष को मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया के सामने रखने वाली टीम का हिस्सा रहीं।
edited by : Nrapendra Gupta