• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. MP minister Vijay Shah objectionable comment on Colonel Sofia Qureshi, know what Vijay Shah said
Last Updated :भोपाल , मंगलवार, 13 मई 2025 (18:50 IST)

कर्नल सोफिया कुरैशी पर MP के मंत्री की आपत्तिजनक टिप्पणी, जानिए क्या कहा विजय शाह ने

कर्नल सोफिया कुरैशी पर MP के मंत्री की आपत्तिजनक टिप्पणी, जानिए क्या कहा विजय शाह ने - MP minister Vijay Shah objectionable comment on Colonel Sofia Qureshi, know what Vijay Shah said
MP Minister Vijay Shah comment on Colonel Sofia Qureshi: भाजपा के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। शाह ने कथित तौर पर उन्हें 'आतंकवादियों की बहन' करार दिया। उनकी इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर जब उनकी कड़ी आलोचना होने लगी तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि इसे अलग संदर्भ में ना देखा जाए क्योंकि 'हमारी बहनों' ने बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर पहलगाम हमले का बदला लिया है।
 
वायरल वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है, जिसमें आदिम जाति कल्याण मंत्री शाह यह कहते हुए सुने जा रहे हैं, जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन्हीं कटे-पिटे लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी-तैसी करवाई। शाह ने कहा कि उन्होंने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिन्दुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी-तैसी करने के लिए हमारे जहाज से उनके घर भेजा। हालांकि, शाह ने पूरे वीडियो में किसी का नाम नहीं लिया है।
 
क्या कहा विजय शाह ने : प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाह सोमवार को इंदौर के निकट महू के रामकुंडा गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अपने भाषण में शाह आगे यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा। तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन पहुंचकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का सम्मान...मान सम्मान...हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारे समाज की बहन को पाकिस्तान भेजकर कोई ले सकता है तो...।
 
कांग्रेस ने मुख्‍यमंत्री से जवाब मांगा : कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने 'एक्स' पर शाह के वीडियो को साझा करते हुए सवाल किया कि भाजपा तुरंत यह बताए कि क्या विजय शाह की 'घटिया सोच' से वह सहमत है? उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से शाह की टिप्पणी पर जवाब और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनका इस्तीफा मांगा।
 
बाद में शाह ने दी सफाई : बाद में विवाद होने पर शाह ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे भाषण को अलग संदर्भ में ना देखें। अगर देख रहे हैं तो मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह उस संदर्भ में नहीं है। वह हमारी बहन हैं। उन्होंने बहुत ताकत से सेना के साथ मिलकर बदला लिया है। 
 
ज्ञात हो कि कर्नल सोफिया कुरैशी ने विदेश सचिव विक्रम मिसरी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सेना की कार्रवाई की जानकारी मीडिया से साझा की थी। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया था। भारतीय सेना के इस अभियान को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप के दावे की भारत ने खोली पोल, ट्रेड को लेकर नहीं हुई कोई बात