• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif had planned the military operation against India
Last Updated :लाहौर , बुधवार, 14 मई 2025 (19:18 IST)

नवाज नहीं 'शरीफ', भारत के खिलाफ सैन्य अभियान की बनाई थी रूपरेखा

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मंत्री अजमा बुखारी ने किया दावा, कहा- नवाज का काम बोलता है

नवाज नहीं 'शरीफ', भारत के खिलाफ सैन्य अभियान की बनाई थी रूपरेखा - Nawaz Sharif had planned the military operation against India
Former Prime Minister Nawaz Sharif News: पाकिस्तान के सत्तारूढ़ दल ‘पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज’ (PMLN) की एक वरिष्ठ नेता ने बुधवार को दावा किया कि भारत के खिलाफ सैन्य अभियान की रूपरेखा पार्टी अध्यक्ष नवाज शरीफ की देखरेख में तैयार की गई थी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बड़े भाई नवाज शरीफ खुद तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
 
उन्होंने चार दिनों तक भारत और पाकिस्तान के बीच ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद संघर्ष समाप्त करने पर बनी सहमति पर पाकिस्तान के असैन्य और सैन्य नेतृत्व को बधाई दी थी। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सूचना मंत्री अजमा बुखारी ने दावा किया कि भारत के खिलाफ पूरे अभियान की रूपरेखा पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ की देखरेख में तैयार की गई थी। ALSO READ: देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी
 
नवाज का काम बोलता है : उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ ए, बी, सी, डी टाइप के नेता नहीं हैं बल्कि उनका काम बोलता है। मंत्री ने दावा किया कि यह नवाज शरीफ ही थे जिन्होंने पाकिस्तान को परमाणु शक्ति बनाया और अब उन्होंने भारत के खिलाफ पूरे अभियान की रूपरेखा तैयार की। भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमले के जवाब में सात मई की सुबह पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सटीक हमले किए। ALSO READ: अटारी वाघा बॉर्डर के रास्ते लौटे BSF जवान पीके साहू, 23 अप्रैल से पाकिस्तान ने कर रखा था कैद
 
कारगिल युद्ध के समय पीएम थे नवाज : भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। नवाज भारत के साथ बढ़ते तनाव को कम करने के लिए कूटनीतिक समाधान की वकालत कर रहे थे। नवाज ने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि पाकिस्तान एक शांतिप्रिय देश है और शांति पसंद करता है लेकिन यह भी जानता है कि अपनी रक्षा कैसे करनी है। वर्ष 1999 में जब कारगिल युद्ध हुआ था तब नवाज शरीफ ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala