• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Aaj Ke taaja samachar: latest breaking news today in Hindi 4 may 2025 live update
Last Updated : रविवार, 4 मई 2025 (13:07 IST)

वायुसेना प्रमुख एपी सिंह की पीएम मोदी से मुलाकात

modi
Latest News Today Live Updates in Hindi: Latest News Today Live Updates in Hindi: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पिछले 10 दिनों से पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहा है। भारतीय सेना भी उसे करारा जवाब दे रही है। इस बीच वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने आज पीएम मोदी से मुलाकात की। पल पल की जानकारी...


12:44 PM, 4th May
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने पहलगाम आतंकवादी हमले की पृष्ठभूमि में भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

10:50 AM, 4th May
अमेरिका के टेक्सास में उस जगह को एक शहर घोषित किया गया है जहां उद्योगपति एलन मस्क की रॉकेट कंपनी 
‘स्पेसएक्स’ स्थित है और इसे ‘स्टारबेस’ नाम दिया गया है। ‘स्टारबेस’ को औपचारिक रूप से शहर घोषित करने के लिए वहां रहने वाले लोगों के एक छोटे समूह के बीच मतदान कराया गया जिसमें इस प्रस्ताव को एकतरफा मंजूरी मिल गई। यहां रहने वालों में ज्यादातर लोग मस्क की कंपनी के कर्मचारी हैं।

08:55 AM, 4th May
पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ नए दंडात्मक कदम उठाए जाने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय ध्वज वाले पोतों के लिए अपने बंदरगाहों को बंद कर दिया।
 
इससे पहले, भारत ने इस्लामाबाद के खिलाफ नए दंडात्मक कदम के रूप में शनिवार को पाकिस्तान के साथ सभी डाक सेवाएं स्थगित कर दीं और भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी झंडे वाले पोतों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। भारत ने पाकिस्तान से आने वाले या वहां से गुजरने वाले माल के आयात और अपने बंदरगाहों में पाकिस्तानी पोतों के प्रवेश पर भी शनिवार को प्रतिबंध लगा दिया।

08:15 AM, 4th May
-पाकिस्तानी सेना ने भारत से सटी नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर गोलीबारी की। पहलगाम को लेकर तनाव के बीच पाक आर्मी की तरफ से लगातार 10वीं रात संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया।
-भारत सरकार ने देश के सभी हथियार कारखानों के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। उन्हें अगले 2 महीनों तक लगातार 2 दिन से ज्यादा छुट्टी की इजाजत नहीं।

08:13 AM, 4th May
सेना के बैंड की मधुर धुनों और श्रद्धालुओं के जय बद्री विशाल के उद्घोष के बीच बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह छह बजे श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए।