• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF arrests Pakistani Ranger near International Border in Rajasthan
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 4 मई 2025 (00:59 IST)

पहलगाम हमले के बाद BSF ने पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा

पहलगाम हमले के बाद BSF ने पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा - BSF arrests Pakistani Ranger near International Border in Rajasthan
India-Pakistan border : सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है। यह घटनाक्रम जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल के एक जवान को पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा पकड़े जाने के लगभग दस दिन बाद हुआ है। पाकिस्तानी रेंजर को बल की राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में लिया है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को दी।

इस घटना के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है तथा बीएसएफ के जवान पाकिस्तान की सीमा से किसी भी स्थिति का मुंहतोड़ जबाब देने के लिए मुस्तेद हैं। पकड़ा गया पाकिस्तानी रेंजर्स बहावलपुर पाकिस्तान का रहने वाला है। बीएसएफ उससे गहन पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पाकिस्तानी रेंजर किस मकसद से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था।
बीएसएफ के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं ताकि उसके सीमा पार करने के इरादे का पता लगाया जा सके। इस घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। बीएसएफ के जवान पूरी तरह से अलर्ट हैं और सीमा पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

यह घटनाक्रम जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल के एक जवान को पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा पकड़े जाने के लगभग दस दिन बाद हुआ है। पहलगाम में आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर को बल की राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में लिया है। बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तान रेंजर्स ने 23 अप्रैल को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से पकड़ा था और भारतीय बल द्वारा कड़े विरोध के बावजूद उसने उसे सौंपने से इनकार कर दिया है।
Edited By : Chetan Gour